Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिले की पुलिस ने मंगलवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर गुमला, घाघरा व बिशुनपुर थाना में पुलिस टीम का गठन कर नशा का धंधा करने वाले लोगों के घर व दुकान में छापामारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने नशा के चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया, जबकि सवा दो किलो गांजा व 51 पीस नशीली दवा (कफ सिरप) बरामद की गयी. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया. एसपी ने कहा कि नशा के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. पर्व का समय है. लगातार छापामारी चलेगी. जुआरियों के खिलाफ भी अभियान चलेगा.
गुमला सदर थाना की पुलिस ने चेटर मुहल्ला से एक किलो गांजा के साथ दिलीप साव लहेरी व खड़ियापाड़ा निवासी इरफान साह को 51 पीस विनरेक्स कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया. गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला शहर में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है. इसके बाद एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक आशीष कुमार भगत, पुलिस अवर निरीक्षक मो सारिक अली सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे. पुलिस ने दोनों स्थानों पर छापामारी कर नशीली दवा व गांजा बरामद किया.
Also Read: Diwali 2021 : दीपावली व छठ को लेकर इन पटाखों की बिक्री व प्रयोग पर रोक, बेच सकेंगे ऐसे पटाखे
घाघरा थाना के नेतरहाट रोड निवासी 62 वर्षीय रामभंजन साहू के घर से पुलिस ने 900 ग्राम गांजा बरामद किया. वहीं रामभंजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामभंजन साहू अपने घर में गांजा रखकर चोरी-छिपे बेचता है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल, थानेदार अभिनव कुमार, पुअनि सूरज कुमार रजक, आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी हरखनाथ महतो व महिला पुलिस मनोरमा देवी थी. टीम ने रामभंजन के घर छापामारी की. प्लास्टिक में बांधकर रखा हुआ गांजा मिला है. रामभंजन ने पुलिस को बताया कि गुमला शहर का विजय केसरी उसे गांजा लाकर बेचने के लिए देता है.
Also Read: Kali Puja 2021 : झारखंड का एक ऐसा मंदिर, जहां अमावस्या को रातभर होती है मां छिन्नमस्तिके की पूजा
बिशुनपुर थाना के बनारी स्थित चाउमिन व अंडा की दुकान में छापामारी कर पुलिस ने 350 ग्राम गांजा बरामद किया, जबकि दुकानदार विक्की सिंह को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. किसी ने एसपी को फोन कर इसकी सूचना दी थी. एसपी ने एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद थाना प्रभारी सदानंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बनारी पहुंची. पुलिस ने दुकान की जांच की, तो दुकानदार भागने लगा. जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. थानेदार सदानंद सिंह के बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विक्की द्वारा अवैध रूप से गांजा का व्यापार किया जाता है. सूचना के बाद छापामारी की गयी तो 87 पुड़िया (करीब 350 ग्राम) एक झोले में रखा गांजा बरामद हुआ. छापामारी में एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल, सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र नारायण देव सहित अन्य पुलिस जवान थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra