Jharkhand Transfer-Posting News (रांची) : झारखंड सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारी समेत भारतीय वन सेवा और भारतीय राजस्व सेवा के एक-एक अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग व अतिरिक्ति प्रभार दिया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
झारखंड के मुख्य वन संरक्षक सह झारखंड सहभागी वन प्रबंधन परियोजना (परियोजना समन्वयक इकाई) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव लोचन बख्शी की सेवा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखंड से वापस लेते हुए इन्हें अगले आदेश तक सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झारखंड का डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं, वाणिज्यकर विभाग के विशेष सचिव भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संतोष कुमार वत्स को अगले आदेश तक झारखंड का वाणिज्यकर आयुक्त बनाया गया है.
कल्याण विभाग (SC, ST, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग) के सचिव केके सोन को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं, परिवहन विभाग के सचिव के श्रीनिवासन का ट्रांसफर करते हुए उन्हें अगले आदेश तक श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का नया डायरेक्टर बनाया गया है.
Also Read: रांची के मोरहाबादी मैदान में बारिश में डटे हैं सहायक पुलिसकर्मी, 22वें दिन भी किसी ने नहीं लिया कोई सुधइसके अलावा उद्योग निदेशक (झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम- JIIDCO के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार) जितेंद्र कुमार को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ झारखंड का खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक उमा शंकर सिंह को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक भू-अर्जन, भू- अभिलेख एवं परिमाप विभाग का निदेशक बनाया गया है. वहीं, झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
वाणिज्य कर आयुक्त आकांक्षा रंजन को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक झारक्रॉफ्ट का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वहीं, भू-अर्जन, भू-अभिलेख एवं परिमाप के निदेशक कर्ण सत्यार्थी को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक गुमला का डीडीसी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शशि प्रकाश सिंह का ट्रांसफर करते हुए उन्हें अगले आदेश तक रिम्स का अपर निदेशक (प्रशासन) बनाया गया है.
Posted By : Samir Ranjan.