Jharkhand News, Gumla News, गुमला (जगरनाथ) : प्रभात खबर का आंदोलन रंग लाया. सखी वन स्टॉप सेंटर (Sakhi One Stop Center) को चालू कराने का मुद्दा प्रभात खबर ने उठाया था. जिसका असर है. मंगलवार (9 फरवरी, 2021) को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया गया. नया भवन भी बन गया. मौके पर डीसी शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि दहेज प्रताड़ना, यौन शोषण सहित बच्चियों, युवतियों और महिलाओं से संबंधित अन्य समस्याओं के निदान के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन हो रहा है. जहां पीड़ित युवतियों व महिलाओं के 5 दिनों तक रहने एवं खाने की सुविधा है.
गुमला डीसी शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि हाल के दिनों में ही चैनपुर प्रखंड के हर्राडीपा में दुष्कर्म की एक घटना घटी थी. जानकारी मिलने के बाद वहां मैं खुद गया था. हमारा प्रयास हो कि उस प्रकार की घटना जिले में अब नहीं हो. इस भवन का उद्घाटन गुमला डीसी श्री सिन्हा के अलावा डीडीसी संजय बिहारी अंबष्ठ, सदर एसडीओ रवि आनंद, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
डीसी ने विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गांव- गांव जाकर सखी वन स्टॉप सेंटर का प्रचार- प्रसार करें. युवतियों एवं महिलाओं को बताये कि उनकी सुरक्षा, हक एवं अधिकार तथा सहायता प्रदान के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर संचालित है, ताकि युवतियां व महिलाएं सेंटर का लाभ उठा सके.
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल ने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर प्रताड़ित और पीड़ित युवतियों एवं महिलाओं के लिए सहयोगी साबित होगा. पुलिस जब किसी पीड़ित युवती या महिला को इलाज के लिए लाती है, तो उसके रहने एवं भोजन की व्यवस्था में परेशानी होती है. लेकिन, अब सखी वन स्टॉप सेंटर उस समस्या को दूर करेगी. साथ ही समाज में बच्चियों, युवतियों एवं महिलाओं का तरह- तरह से शोषण हो रहा है. यह एक गंभीर विषय है. इसे गंभीरता से लेते हुए इसके निदान पर काम करने की जरूरत है.
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी खुशेंद्र सोन केशरी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी वेदप्रकाश तिवारी, डीपीआरओ डीएन भादुड़ी, सीडब्ल्यूसी सदस्य सुषमा देवी, संजय भगत, डॉ अशोक मिश्रा, बालगृह की वार्डेन कार्गी मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.