समय पर छात्रवृत्ति भुगतान नहीं हुई, तो रुकेगा वेतन, गुमला डीसी का बीइइओ को वार्निंग बेल

जिला शिक्षा विभाग गुमला के कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आटीडीए भवन में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने की.

By Sameer Oraon | October 9, 2021 1:27 PM

गुमला : जिला शिक्षा विभाग गुमला के कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आटीडीए भवन में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में वर्ग एक से वर्ग 12 के बच्चों के छात्रवृत्ति, वर्ग छह से आठ तक के विद्यालयों के खुलने की अद्यतन स्थिति, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति एवं वर्ग छह में नामांकन आदि की समीक्षा की. उपायुक्त ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए अवशेष राशि 51444 रुपये है.

वहीं रायडीह व पालकोट प्रखंड को छोड़कर शेष प्रखंडों द्वारा छात्रवृत्ति योजना में प्रगति असंतोषजनक है. इस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 20 अक्तूबर तक सभी लंबित आवेदनों को बैंकों में जमा कराते हुए 50 प्रतिशत आवेदनों को स्वीकृत कराने तथा अधिक से अधिक संख्या में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भरवाने का निर्देश दिया. छात्रवृत्ति नहीं देने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया.

वर्ग नौ से 12 की 9575 बालिकाओं में से 8504 बालिकाओं के खातों में पोशाक, पाठ्य पुस्तक एवं कॉपी-कलम की राशि हस्तांतरित कर दी गयी है. बैंक में खाता खोलने हेतु जमा आवेदनों की संख्या 42 तथा वैसे आवेदन बैंक में जमा नहीं किये जाने वाले छात्राओं की संख्या 1029 है. इस पर उपायुक्त ने एक सप्ताह के अंदर लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र बैंकों में जमा कराने का निर्देश दिया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकन हेतु विगत वित्तीय वर्ष निर्धारित लक्ष्य 3332 के आधार पर इस वर्ष 2337 बालिकाओं की उपस्थिति दर्ज है.

साथ ही निर्धारित लक्ष्य के अतिरिक्त 500 औऱ बालिकाओं का नामांकन किया जाना है. इस पर उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को बैठक कर जल्द ही नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यालय में विगत वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक संख्या में आवेदन पत्रों को भरवाने का निर्देश दिया. बैठक में निदेशक इंदु गुप्ता, डीइओ सुरेंद्र पांडेय, डीडब्ल्यूओ अजय जेराल्ड मिंज, एडीपीओ पीयूष गुप्ता सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, एसीओ व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version