Loading election data...

Jharkhand News : लापता सरकारी सेवकों के आश्रितों के लिए खुशखबरी, अनुकंपा पर नौकरी देगी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार, पढ़िए क्या है प्रावधान

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : लापता सरकारी सेवकों के आश्रितों को नौकरी दी जायेगी. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी किया है. कार्मिक विभाग की ओर से सारे विभागों के साथ ही सारे आयुक्तों, उपायुक्तों, विभागाध्यक्ष सहित अन्य अफसरों को इस संबंध में पत्र भेजा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2021 10:07 AM

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : लापता सरकारी सेवकों के आश्रितों को नौकरी दी जायेगी. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी किया है. कार्मिक विभाग की ओर से सारे विभागों के साथ ही सारे आयुक्तों, उपायुक्तों, विभागाध्यक्ष सहित अन्य अफसरों को इस संबंध में पत्र भेजा गया है.

इसमें उल्लेख किया गया है कि अब लापता सरकारी सेवकों के आश्रितों को प्रावधान के तहत अनुकंपा पर नौकरी उपलब्ध करायी जा सकेगी. पिछली बार कैबिनेट की बैठक में इस पर सहमति बनी थी. इसके बाद विभाग ने आदेश जारी किया है.

Also Read: Jharkhand News : देवघर में क्या इस बार निकलेगी शिव बारात, 27 साल की परंपरा पर शिवरात्रि महोत्सव समिति ने क्या लिया निर्णय

विभाग ने लिखा है कि यह प्रावधान किया गया है कि जो सरकारी सेवक सात साल या इससे ज्यादा समय से लापता हैं, उनके मामले में सक्षम न्यायालय से सिविल डेथ घोषित करने का सर्टिफिकेट लेना होगा. सिविल डेथ घोषित होने के दो साल के अंदर नियुक्ति के लिए आवेदन देना होगा. यह नियुक्ति रिक्त पदों के विरुद्ध होगी. इसके लिए तय प्रावधान का पालन करते हुए नियुक्ति करनी है.

Also Read: Jharkhand News : गिरिडीह में महिला व दो बच्चियां जिंदा जलीं, खाट में आग पकड़ने से हुई मौत, गांव में पसरा मातम

इसका उल्लेख किया गया है कि ऐसे मामले में अनुकंपा पर नियुक्ति का अधिकार नहीं होगा, बल्कि आश्रित इसके लिए अनुरोध कर सकेंगे. सरकार उनके आवेदन पर विचार कर सकती है और रिक्तियों के मुताबिक नियुक्ति कर सकेगी. यह भी लिखा गया है कि अगर उक्त कर्मी बाद में प्रकट हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसके आश्रित की सेवा समाप्त हो जायेगी, उससे देय राशि की वसूली नहीं की जायेगी. संबंधित कर्मी पर अनाधिकार उपस्थिति के मामले में विभागीय कार्यवाही चलायी जायेगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, सरस्वती पूजा के दिन बारिश को लेकर क्या है वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version