रायडीह से सात पशु तस्कर गिरफ्तार, किसानों पर हमला कर पशुओं को लूट कर भाग रहे थे
यहां बता दें कि छह मार्च को बजरंग दल के सदस्यों ने जोकारी कोंडरा से 300 से अधिक पशुओं को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया था. इसके बाद पुलिस ने सभी पशुओं को गांव के किसानों के बीच जिम्मेनामा पर बांट दिया था, परंतु पशुओं को घर ले जाने के दौरान रात को अचानक पशु तस्करों ने किसानों पर हमला कर दिया और सभी पशुओं को लूट कर ले जाने लगे.
Jharkhand News, Gumla News गुमला : सुरसांग थाना के जोकारी गांव से सात पशु तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है, जिनमें बरगीडाड़ के तकीर खान (35), पतागाई के शाहरुख भंडारी (25), कतरी गांव के शेर खान (30), साई टांगरटोली के अब्दुल हक (31), नजीब खान (32), करामत अली (48) व सिसर्द के वकील खान (55) शामिल हैं. इन लोगों को सोमवार को जेल भेज दिया गया.
यहां बता दें कि छह मार्च को बजरंग दल के सदस्यों ने जोकारी कोंडरा से 300 से अधिक पशुओं को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया था. इसके बाद पुलिस ने सभी पशुओं को गांव के किसानों के बीच जिम्मेनामा पर बांट दिया था, परंतु पशुओं को घर ले जाने के दौरान रात को अचानक पशु तस्करों ने किसानों पर हमला कर दिया और सभी पशुओं को लूट कर ले जाने लगे.
इसकी सूचना जैसे ही बजरंग दल व ग्रामीणों को हुई, तो घेराबंदी कर सात पशु तस्करों को धर दबोचा. ग्रामीण उन पशु तस्करों की पिटाई करते, उससे पहले पुलिस पहुंच गयी और सभी को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं घटना में उपयोग में लायी गयी दो मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. सुरसांग थाना के नये प्रभारी आकाश कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
Posted By : Sameer Oraon