9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक : झारखंड के गुमला में विक्षिप्त से दुष्कर्म, पीड़िता हुई गर्भवती

मुखिया बीते पांच माह से विक्षिप्त को अपने घर में रखे हुए है. खाना, पीना, कपड़ा सहित अन्य जरूरतों की मदद कर रही है. मुखिया ने बताया कि विक्षिप्त महिला कहां की है, उसे पता नहीं है. पांच माह पहले उसे गांव में भटकते देखा. इसके बाद उसे अपने घर में आश्रय दिया. जिस समय विक्षिप्त को अपने घर में रखा था, वह महिला दो माह की गर्भवती थी.

Jharkhand News, Gumla News गुमला : रायडीह प्रखंड में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. एक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है. फिलहाल महिला सात माह के गर्भ से है. विक्षिप्त के गर्भवती होने के बाद उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. विक्षिप्त की स्थिति को देखते हुए कोंडरा पंचायत की मुखिया कमला देवी ने उसे अपने घर में आश्रय दिया है. साथ ही गुमला प्रशासन से विक्षिप्त महिला की मदद करने की मांग की है.

मुखिया बीते पांच माह से विक्षिप्त को अपने घर में रखे हुए है. खाना, पीना, कपड़ा सहित अन्य जरूरतों की मदद कर रही है. मुखिया ने बताया कि विक्षिप्त महिला कहां की है, उसे पता नहीं है. पांच माह पहले उसे गांव में भटकते देखा. इसके बाद उसे अपने घर में आश्रय दिया. जिस समय विक्षिप्त को अपने घर में रखा था, वह महिला दो माह की गर्भवती थी.

शारीरिक परिवर्तन दिखने पर हमलोगों को पता चला कि विक्षिप्त महिला गर्भवती है. इसके बाद उसकी जांच अस्पताल में करायी, तो पता चला कि महिला सात माह की गर्भवती है. मुखिया ने कहा कि सात माह होने के कारण अब महिला की स्थिति खराब हो रही है. कोंडरा दूरस्थ गांव है. यहां सुविधा भी नहीं है, इसलिए प्रशासन से अपील है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई करे. साथ ही महिला के इलाज की व्यवस्था करा दे, जिससे जच्चा बच्चा की जान बच सके.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें