उधार की राइफल से नेशनल गेम्स की तैयारी में जुटे गुमला के शूटर आलोक

झारखंड सरकार से है गुमला के शूटर आलोक कुमार को मदद की उम्मीद

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2020 5:52 AM

गुमला : गुमला जिले के भरनो प्रखंड निवासी आलोक कुमार बारला राष्ट्रीय स्तर के शूटर हैं और फिलहाल दिल्ली में रह कर नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं. चूंकि प्रशिक्षण अर्जुन अवार्डी कोच छाया अदक की निगरानी में चल रहा है, इसलिए आलोक इस चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाये बैठे हैं.

लेकिन, कहानी का दूसरा पहलू यह है कि राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुके आलोक की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है, इसलिए इन्होंने तैयारी के लिए राइफल और किट अपने दोस्तों से उधार ली है.

आलोक कहते हैं :

नेशनल गेम जीतना मेरा सपना है. इसके लिए जरूरी है कि मेरे पास खुद की राइफल और किट हो. खुद की राइफल और किट खरीदने के लिए मुझे तीन लाख 60 हजार रुपये की जरूरत है. कुछ लोगों से मदद मांगी थी, लेकिन नहीं मिली. अब मदद की एकमात्र उम्मीद झारखंड सरकार से है. अगर राज्य सरकार मेरी मदद करे, तो मैं नियमित अभ्यास कर खुद को और बेहतर बना सकता हूं. साथ ही कई मेडल जीतकर झारखंड का नाम रोशन कर सकता हूं.

गुमला के भरनो प्रखंड निवासी हैं आलोक कुमार बारला, दिल्ली में अर्जुन अवार्डी कोच छाया अदक से ले रहे प्रशिक्षण ‘फिट इंडिया ओपेन शूटिंग चैंपियनशिप’ में गोल्ड मेडल और ‘खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स’ में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं

दोस्तों की राइफल से अभ्यास कर गोल्ड मेडल जीता

आलोक कहते हैं : दोस्तों की मदद ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है. दोस्तों से उधार की राइफल और किट लेकर मैंने एक साल के अंदर कई प्रतियोगिताएं जीती हैं. 19 जनवरी 2020 को दिल्ली में हुई ‘फिट इंडिया ओपेन शूटिंग चैंपियनशिप’ में गोल्ड मेडल जीता. वहीं, 28 दिसंबर 2019 को दिल्ली में हुए ‘खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स’ में सिल्वर मेडल और दिल्ली में छह दिसंबर 2020 को ‘सेकेंड गन्स ऑफ नेशन ग्राउंड ओपेन शूटिंग चैंपियनशिप’ में गोल्ड मेडल जीता है. इन तीन बड़ी प्रतियोगिताओं के अलावा कई ओपेन शूटिंग चैंपियनशिप में पुरस्कार जीत चुका हूं.

पिता भी हैं तेज धावक, उन्हीं से मिली प्रेरणा

आलोक के पिता बिंदेश्वरी महली भी धावक हैं. वे बुजुर्गों की दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अक्सर दूसरे देश जाते हैं और मेडल जीतकर लौटते हैं. पिता से प्रेरणा लेकर ही आलोक शूटिंग के क्षेत्र में आये हैं. स्नातक पास आलोक ने हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. इसके अलावा वे ग्लोबल शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी दिल्ली और तपस्या शूटिंग एकेडमी फरीदाबाद, हरियाणा में प्रशिक्षण ले चुके हैं.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version