23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : गुमला में 12 सड़कें होंगी चकचक, CM हेमंत सोरेन को विधायक ने सौंपी सूची

Jharkhand News, Gumla News : गुमला विधायक भूषण तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 12 सड़कों की सूची सौंपी है. इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के प्रधान सचिव को भी सूची सौंपते हुए सड़कों को जल्द बनवाने की दिशा में पहल करने की मांग किये हैं. इन 12 सड़कों के बनने से जिले के कई ऐसे गांव सड़कों से जुड़ जायेंगे, जहां अाज तक सड़क है ही नहीं.

Jharkhand News, Gumla News, गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला विधानसभा क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं जहां अभी तक सड़क नहीं बनी है. अगर वर्षों पूर्व सड़क बनी भी है, तो टूट गयी है जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. उन गांवों में सड़क बनाने की मांग गुमला विधायक भूषण तिर्की ने किया है. इस संबंध में विधायक ने 12 सड़कों की अनुशंसा किये हैं. विधायक खुद रांची जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. उन्हें सड़कों की स्थिति से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है. विधायक ने सीएम से सभी 12 सड़कों की स्वीकृति देकर बनवाने की मांग किये हैं.

गुमला विधायक भूषण तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 12 सड़कों की सूची सौंपी है. इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के प्रधान सचिव को भी सूची सौंपते हुए सड़कों को जल्द बनवाने की दिशा में पहल करने की मांग किये हैं. इन 12 सड़कों के बनने से जिले के कई ऐसे गांव सड़कों से जुड़ जायेंगे, जहां अाज तक सड़क है ही नहीं.

हर गांव में सड़क बनेगी : विधायक

गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा है जिन गांवों में सड़क नहीं है उन सभी गांवों में सड़क बनेगी. जैसे- जैसे लोगों द्वारा मेरे पास शिकायत की जा रही है. उन सड़कों की सूची तैयार की जा रही है. साथ ही सड़कों के निर्माण के लिए अनुशंसा किया जा रहा है, ताकि सभी गांव और पंचायत प्रखंड मुख्यालय से जुड़ सके. विधायक ने कहा कि कई ऐसे गांव भी हैं जहां की सूची प्राप्त नहीं हुई है. उन गांवों का भी सर्वे कराया जा रहा है, ताकि गांव का नाम और सड़क की दूरी पता चल जायेगा, तो उनकी सूची भी सरकार को सौंपी जायेगी.

Also Read: अंधविश्वास के कारण गुमला के गांवों में बेकसूर वृद्धों की जा रही है जान, 7 साल में डायन बिसाही मामले में 50 लोगों की हो चुकी है हत्या
सड़कों की साधारण मरम्मत के लिए अनुशंसा

– रायडीह के भलमंडा अंबाटोली, नारोटोली, बासुदेव कोना होते हुए साईटोली तक की सड़क, जिसकी लंबाई 5.45 किमी है.

– गुमला प्रखंड के धोधरा गांव से पबैया भाया कुम्हरिया गांव तक की सड़क, जिसकी लंबाई करीब 3.50 किमी है.

– डुमरी प्रखंड के चंडीपाट से लातेहार बॉर्डर तक 4.65 किमी तक की सड़क, जिसका बनाना व मरम्मत जरूरी है.

– चैनपुर प्रखंड के भेलवाताला गांव से केड़ेंगे तक की सड़क, जिसकी लंबाई 3.35 किमी है. मरम्मत जरूरी है.

– रायडीह प्रखंड के कुलमुंडा बेहराटोली से पीबो तक की सड़क, जिसकी लंबाई तीन किमी है. मरम्मत जरूरी है.

– गुमला प्रखंड में नवाटोली गांव से ढौठाटोली गांव तक की सड़क, जिसकी लंबाई तीन किमी है.

– चैनपुर प्रखंड के एसएच रेनटोली से खरवागढ़ा भाया बरवे नगर तक की सड़क, जिसकी लंबाई 3.30 किमी है.

– रायडीह प्रखंड के एनएच-78 से खीराखाड़ सिकोई होते हुए बांसडीह तक की सड़क, जिसकी लंबाई 8.60 किमी है.

– डुमरी प्रखंड के दंडसौली मोड़ से पहाड़ सौली बस्ती तक पथ निर्माण कार्य 1.40 किमी है.

तीन बड़ी सड़कों को बनाने की अनुशंसा

– डुमरी प्रखंड के जुरमू मोड़ से दुंदुरिया होते हुए छत्तीसगढ़ सीमा करौंधा तक सात किमी सड़क बनाना जरूरी है.
– चैनपुर प्रखंड के लंगड़ा मोड़ से केड़ेंग गांव तक साढ़े पांच किमी पक्कीकरण सड़क बनाना जरूरी है.
– डुमरी प्रखंड के डुमरी पतराटोली से बंदुआ गांव तक पांच किमी पक्कीकरण सड़क का निर्माण जरूरी है.

गुमला में सड़कें चकचक होंने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें