गुमला : पालकोट थाना के मलई गांव की दो स्कूली छात्राएं गायत्री कुमारी (14 वर्ष) व मंजीता कुमारी (15 वर्ष) एक सप्ताह से लापता हैं. गायत्री सातवीं व मंजीता आठवीं कक्षा में मरदा स्कूल में पढ़ती है. 28 जनवरी की शाम 6.30 बजे दोनों लड़कियां एक साथ गांव से गायब हुई हैं. परिजनों ने गुमला जिला पुलिस को आवेदन सौंप कर दोनों लड़कियों को खोजने की गुहार लगायी है. साथ ही दोनों लड़कियों को बिहार के छपरा जिला स्थित बनियापुर गांव के ईंट भट्ठा में बेचने की आशंका व्यक्त की है.
गायत्री के पिता ब्रजकिशोर उरांव व मंजीता के पिता करमा उरांव ने पुलिस को आवेदन दिया है, जिसमें दोनों लड़कियों को गायब करने का आरोप लगाया है. इसमें गुमला थाना के कुटवां गांव निवासी अजय कुजूर, बसिया थाना के तेतरा गांव निवासी हौवरी उराइन उर्फ अनिमा उराइन व पालकोट थाना के अलंकेरा गांव निवासी अभिषेक उरांव को आरोपी बनाया गया है.
इन्हीं तीनों लोगों पर दोनों लड़कियों को बहा-फुसला कर बिहार ले जाने का आरोप लगाया गया है. दर्ज शिकायत में परिजनों ने कहा है कि 28 जनवरी की शाम को अजय कुजूर मलई गांव आया और दोनों लड़कियों को बहला-फुसला कर गांव से बाहर निकाला. इसके बाद अजय, हौवरी व अभिषेक ने मिल कर दोनों लड़कियों को गायब कर दिया. ब्रजकिशोर उरांव ने बताया कि जब दोनों लड़कियां गायब हुई, तो गांव के लोगों ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में पता चला कि अजय अपने दो सहयोगियों के साथ मिल कर दोनों लड़कियों को गांव से बाहर निकाला और बनियापुर स्थित एक ईंट भट्ठा में बेच दिया है.
शिकायत लेकर परिजन सबसे पहले सीडब्ल्यूसी के पास पहुंचे. परिजनों ने पालकोट थाना के नाम से सीडब्ल्यूसी को आवेदन सौंपा, परंतु यह मामला लड़कियों के गायब होने का है, इसलिए सीडब्ल्यूसी सदस्य सुषमा देवी ने परिजनों को आहतू थाना भेज कर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा, ताकि दोनों लड़कियों को खोजा जा सके.
Posted By : Sameer oraon