10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली ड्राइविंग लाइसेंस के साथ पकड़े जाने पर किया हंगामा, डीजल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास, जानें पूरा मामला

रायडीह प्रखंड में जाली ड्राइविंग लाइसेंस के साथ पकड़े जाने पर किया हंगामा

jharkhand news, gumla news, jharkhand driving license news, गुमला : रायडीह प्रखंड में शुक्रवार को उस समय माहौल बिगड़ गया, जब प्रखंड प्रशासन ने जांच के क्रम में एक ट्रक को रोका. इसके बाद ट्रक चालक ने अपने ऊपर डीजल डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. किसी प्रकार चालक को रोका गया. इस दौरान घंटों रायडीह थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा चला. जानकारी के अनुसार, रायडीह थाना के समीप वाहनों में रायडीह सीओ नरेश कुमार मुंडा तंबाकू उत्पाद की जांच कर रहे थे.

इसी क्रम में सीओ ने महुआ लदा एक ट्रक को रोका. ट्रक रोक कर सीओ ने इसकी जानकारी डीटीओ गुमला को दी, तब डीटीओ ने जिला परिवहन विभाग के कर्मियों को भेजा. कर्मियों ने महुआ लदे ट्रक एवं ईंट लदे एक हाइवा को जब्त किया. इसी क्रम में मुंबई से कोलकाता रेलवे टिकट लोड कर जा रहे एक ट्रक को रोक गया, जिसकी जांच में सारा कागजात पाया गया, लेकिन उक्त ट्रक चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जाली मिला.

जिसपर डीटीओ कार्यालय के कर्मियों ने 25 हजार रुपये जुर्माना भरने को कहा. चालक ने पैसा नहीं होने की बात कही, तब कर्मियों ने जुर्माना की राशि बढ़ा कर 35 हजार रुपये करने की बात कही. ट्रक चालक ने छोड़ने के लिए काफी गुहार लगायी. जब बात नहीं बनी, तो ट्रक चालक ने पेट्रोल पंप से एक हजार रुपये का डीजल गैलन में लेकर आया. उसने ट्रक एवं अपने शरीर पर छिड़क लिया एवं आग लगाने का प्रयास किया. मौके पर तैनात पुलिस बल के जवानों ने उसे रोका एवं समझा कर शांत कराया गया. साथ ही चालक का कपड़ा बदलवाया गया.

ट्रक चालक सीगन नगेसिया ने कहा

ट्रक चालक ने बताया की मेरी गाड़ी में ओवर लोड माल नहीं है. 12 फीट से भी नीचे माल है, फिर भी जबरन ओवर हाइट बता कर चलाना काटा जा रहा है. मैं एक गरीब आदमी हूं. इतना तो मेरा तनख्वाह भी नहीं है. इतना पैसा मैं कहां से दूंगा. मजबूरी में मैं आत्महत्या करने जा रहा था, परंतु पुलिस के जवानों ने मुझे रोक लिया.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें