Jharkhand News : सब्जी और फल उत्पादक किसानों के लिए गुमला में बनेंगे 5 कोल्ड रूम, जानें यहां उत्पाद कब तक रहेंगे फ्रेश
Jharkhand News, Gumla News, गुमला न्यूज : झारखंड के गुमला जिला में किसानों द्वारा उत्पादित सब्जी और फल को सुरक्षित रखने की मांग काफी समय से चल रही थी. इसी के आलोक में कोल्ड रूम बनाने के लिए डीसी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया था. डीसी के निर्देश में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने जिले के 9 जगहों पर कोल्ड रूम बनाने का प्रस्ताव बनाकर डीसी को सौंपा. जिसमें रायडीह और घाघरा प्रखंड के शिवराजपुर, बिशुनपुर प्रखंड के बनारी व जोरी, सदर प्रखंड गुमला के टोटो सहित सिसई और भरनो प्रखंड शामिल है.
Jharkhand News, Gumla News, गुमला न्यूज (जगरनाथ) : झारखंड के गुमला जिला में सब्जी एवं फल का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए जिले के 5 जगहों पर कोल्ड रूम बनाने की योजना है. यह योजना डीसी शिशिर कुमार सिन्हा की पहल पर बनायी गयी है. योजना के तहत गुमला जिले के रायडीह, घाघरा प्रखंड के शिवराजपुर, बिशुनपुर प्रखंड के बनारी व जोरी एवं सदर प्रखंड गुमला के टोटो में कोल्ड रूम बनाया जायेगा.
गुमला में किसानों द्वारा उत्पादित सब्जी और फल को सुरक्षित रखने की मांग काफी समय से चल रही थी. इसी के आलोक में कोल्ड रूम बनाने के लिए डीसी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया था. डीसी के निर्देश में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने जिले के 9 जगहों पर कोल्ड रूम बनाने का प्रस्ताव बनाकर डीसी को सौंपा. जिसमें रायडीह और घाघरा प्रखंड के शिवराजपुर, बिशुनपुर प्रखंड के बनारी व जोरी, सदर प्रखंड गुमला के टोटो सहित सिसई और भरनो प्रखंड शामिल है.
बता दें कि गुमला के सिसई और भरनो प्रखंड को छोड़कर बाकी के प्रखंडों में कोल्ड रूम बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है. संभावना है कि इसी माह में कोल्ड रूम बनाने का कार्य शुरू हो जायेगा और कार्य शुरू होने के बाद लगभग दो माह के अंदर कोल्ड रूम बनाने की योजना पूर्ण भी कर ली जायेगी.
Also Read: Madhupur By Election 2021 : झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा, 17 अप्रैल को वोटिंग, 2 मई को काउंटिंग
कोल्ड रूम बनाने में एक करोड़ 62 लाख 15 हजार रुपये होंगे खर्च
गुमला में प्रस्तावित हर कोल्ड रूम 30-30 मिट्रिक टन का बनेगा. एक कोल्ड रूम को बनाने में 32 लाख 43 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. पांचों चयनित जगहों पर कोल्ड रूम बनाने में कुल एक करोड़ 62 लाख 15 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. बतातें चले कि जिले के पालकोट व घाघरा प्रखंड में पहले से ही एक-एक कोल्ड रूम बना हुआ है. लेकिन, अब तक उक्त कोल्ड रूम का उपयोग शुरू नहीं हुआ है. इसी प्रकार झारखंड सरकार की योजना के तहत बसिया प्रखंड में भी पहले से ही एक कोल्ड रूम बनाने की योजना है. लेकिन, वहां कोल्ड रूम बनाने की योजना अब तक प्रस्ताव तक ही सिमटा हुआ है.
जिले में 80 हजार किसान सब्जी, फल व फूल की खेती करते हैं
जिला उद्यान्न विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले भर के लगभग 80 हजार किसान ऐसे हैं, जो सालों भर विभिन्न प्रकार की सब्जियों, फल व फूलों की खेती करते हैं, लेकिन किसानों के ये उत्पादन कच्चा होने एवं समय पर बाजार में बिक्री नहीं होने के कारण सड़कर खराब होने की संभावना बनी रहती है. जिससे किसानों को सीधे तौर पर नुकसान होता है. लेकिन, कोल्ड रूम बनने के बाद किसान अपने इन उत्पादनों को कोल्ड रूम में रख सकते हैं. जहां सब्जियां, फल और फूल लगभग एक सप्ताह तक खराब नहीं होंगे और किसान उसे बाजार में बिक्री कर आर्थिक नुकसान से बच सकेंगे. इससे सब्जी उत्पादन को लेकर किसानों की आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी. वहीं, किसानों के अलावा छोटे व्यापारी भी कोल्ड रूम से लाभान्वित होंगे.
कोल्ड रूम बनाने का कार्य जल्द होगा शुरू : कुमोद कुमार
इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार ने कहा कि गुमला जिले में 5 जगहों पर कोल्ड रूम बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है. कोल्ड रूम बनाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा और आगामी डेढ़ से दो माह के अंदर कोल्ड रूम बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. कोल्ड रूम बन जाने से सब्जी, फल और फूल का उत्पादन करने वाले किसान एवं इसका व्यवसाय करने वाले व्यवसायी लाभान्वित होंगे.
Posted By : Samir Ranjan.