छह स्थानों पर लगेंगे वाटर कूलर, एसडीओ के साथ अभियंताओं की बैठक, इन जगहों को किया गया है चिह्नित

पालकोट रोड, बस पड़ाव, बाजार टांड़, सिसई रोड तालाब, हरिजन स्कूल के समीप व कचहरी परिसर वाटर कूलर लगाने के लिए स्थल के रूप में चिह्नित किये गये हैं. साथ ही लाइब्रेरी व शौचालय निर्माण के लिए प्राक्लन बनाने का आदेश दिया. वहीं नगर परिषद कार्यालय का कायाकल्प किया जायेगा. साथ ही वार्ड पार्षदों के लिए मॉडल सुविधाओं से लैस द्वितीय तल्ले का निर्माण कराया जायेगा. वहीं पतरातू डैम की तर्ज पर मनोरंजन के लिए दुंदरिया स्थित रॉक गार्डन को विकसित किया जायेगा, ताकि रॉक गार्डन में बच्चे मौज-मस्ती कर सके.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2021 1:54 PM
an image

Jharkhand News, Gumla News गुमला : नगर परिषद गुमला के कार्यालय कक्ष में इओ सह एसडीओ रवि आनंद ने अभियंताओं के साथ बैठक कर शहर के छह स्थानों में वाटर कूलर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. इओ ने कहा कि गर्मी के दिनाें में राहगीरों व नागरिकों को पीने के लिए शुद्ध व ठंडा पानी मिल सके, इसके लिए नगर परिषद शहर के छह सार्वजनिक स्थलों में वाटर कूलर की व्यवस्था होगी. इसके लिए प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया है.

पालकोट रोड, बस पड़ाव, बाजार टांड़, सिसई रोड तालाब, हरिजन स्कूल के समीप व कचहरी परिसर वाटर कूलर लगाने के लिए स्थल के रूप में चिह्नित किये गये हैं. साथ ही लाइब्रेरी व शौचालय निर्माण के लिए प्राक्लन बनाने का आदेश दिया. वहीं नगर परिषद कार्यालय का कायाकल्प किया जायेगा. साथ ही वार्ड पार्षदों के लिए मॉडल सुविधाओं से लैस द्वितीय तल्ले का निर्माण कराया जायेगा. वहीं पतरातू डैम की तर्ज पर मनोरंजन के लिए दुंदरिया स्थित रॉक गार्डन को विकसित किया जायेगा, ताकि रॉक गार्डन में बच्चे मौज-मस्ती कर सके.

इस दौरान उन्होंने 15 वें वित्त आयोग से पूरी होने वाली योजनाओं की समीक्षा की. मौके पर कनीय अभियंता धमेंद्र किशोर सिंह, आनंद मुर्मू, सुनील उरांव, अंजीता लकड़ा व मनीष कुमार थे.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version