Jharkhand News : बेटी पैदा हुई तो घर से निकाला, पुलिस को चकमा देकर हिरासत से भागा आरोपी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Jharkhand News, Gumla News, गुमला न्यूज : गुमला शहर के करमटोली मुहल्ला निवासी पूजा को बेटी पैदा हुई, तो पति और सास ने उसे घर से निकाल दिया. साथ ही दहेज में मिला सामान भी लौटा दिया. पीड़िता की शिकायत पर रविवार को दहेज का सामान लौटाने पहुंचे पति और सास को गुमला पुलिस ने हिरासत में ले लिया और थाने ले गयी. लेकिन, मां-बेटे पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2021 10:38 AM

Jharkhand News, Gumla News, गुमला न्यूज : गुमला शहर के करमटोली मुहल्ला निवासी पूजा को बेटी पैदा हुई, तो पति और सास ने उसे घर से निकाल दिया. साथ ही दहेज में मिला सामान भी लौटा दिया. पीड़िता की शिकायत पर रविवार को दहेज का सामान लौटाने पहुंचे पति और सास को गुमला पुलिस ने हिरासत में ले लिया और थाने ले गयी. लेकिन, मां-बेटे पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गये.

पूजा का ससुराल रांची के अरगोड़ा चौक स्थित पीपरटोली में है. पूजा ने पुलिस को बताया कि जब वह रांची में पढ़ाई कर रही थी, उसी दौरान पवन बड़ाइक से उसे प्यार हो गया. जब वह गर्भवती हो गयी, तो परिवारवालों की रजामंदी से दोनों ने शादी कर ली. ससुरालवालों ने जितना दहेज मांगा, मायकेवालों वह सब दिया. इसके बावजूद शादी के 15 दिन बाद से ही ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करने लगे.

Also Read: ‘मेरी बेटी ने पूरे झारखंड का नाम रौशन किया है’ सुप्रीति की जीत पर मां ने यूं किया खुशी का इजहार

नवंबर 2020 में पूजा ने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद ससुराल वाले उसे और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे. दिसंबर में उसे घर से निकाल दिया गया. इसके बाद पूजा की मां रांची गयी और बेटी व नतिनी को अपने साथ गुमला ले आयी. तब से वह यहीं है. इस बीच रविवार को पति और सास गाड़ी में दहेज का सामान भर उसे लौटाने के लिए गुमला पहुंच गये.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version