जिसके जिम्मे में है सफाई व्यवस्था, वो खुद है गंदगी में, कुछ ऐसी है गुमला नगर परिषद की स्थिति
वहीं नगर परिषद के जिम्मे गुमला शहर की सफाई व्यवस्था है. परंतु पालकोट रोड स्थित खुद नगर परिषद कार्यालय के आसपास गंदगी का अंबार है. नगर परिषद कार्यालय के पीछे झाड़ियां उग आयी है. इन झाड़ियों को काट कर हटाया नहीं गया है. यहीं पर लाखों रुपये के उकरण व सामान रखे हैं, जिसमें जंग लग रहा है. विगत तीन वर्ष पूर्व नप के द्वारा लाखों रुपये की लागत से जेनरेटर खरीदा गया था. जिसे खराब होने के बाद कार्यालय के पीछे रखा गया है. इसे बनवाने में अब तक किसी पदाधिकारी ने रूचि नहीं दिखायी है.
Jharkhand News, Gumla News गुमला : भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी में नगर परिषद सबसे आगे है. गुमला में यह विभाग सुर्खियों में भी रहा है. भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी के कई मामले उजागर भी हुए. जांच भी हुई. इसके बाद भी विभाग में सुधार नहीं हो रहा है. लाखों रुपये की मशीन, गाड़ी व अन्य सामान विभाग खरीदे गये हैं. परंतु उपयोग के अभाव में सब बेकार पड़ा हुआ है. कई सामान तो जमींदोज होने लगा है.
वहीं नगर परिषद के जिम्मे गुमला शहर की सफाई व्यवस्था है. परंतु पालकोट रोड स्थित खुद नगर परिषद कार्यालय के आसपास गंदगी का अंबार है. नगर परिषद कार्यालय के पीछे झाड़ियां उग आयी है. इन झाड़ियों को काट कर हटाया नहीं गया है. यहीं पर लाखों रुपये के उकरण व सामान रखे हैं, जिसमें जंग लग रहा है. विगत तीन वर्ष पूर्व नप के द्वारा लाखों रुपये की लागत से जेनरेटर खरीदा गया था. जिसे खराब होने के बाद कार्यालय के पीछे रखा गया है. इसे बनवाने में अब तक किसी पदाधिकारी ने रूचि नहीं दिखायी है.
बताते चले कि यह जेनरेटर रॉक गार्डेन में था. जिसे नप में लाकर उपयोग किया जा रहा था. इसके अलावा वहां कई पानी टैंकर, सेप्टीटैंक, डस्टबीन, कचरा उठाने में प्रयोग लाने वाली रिक्शा फेंके हुए हैं. सालों बीत जाने के कारण नप कार्यालय के पीछे झाड़ी उग गयी है. जिस कारण आधा सामान झाड़ियों में छिप गया है. अगर समय रहते जेनरेटर व ऑटों की मरम्मत नहीं करायी गयी तो, आने वाले कुछ समय में सभी समान कबाड़ी में बदल जायेगा.
80 लाख की मशीन व गाड़ी हो रही जमींदोज :
पटेल चौक स्थित पुराना नप कार्यालय परिसर में लाखों रुपये का समान बेकार पड़ा हुआ है. गाड़ी, मशीन, सड़क साफ करने की मशीन बिना उपयोग के जमींदोज हो गयी. वहां 80 लाख रुपये से अधिक की गाड़ी व मशीन खराब पड़ी हुई है.
Posted By : Sameer Oraon