Loading election data...

Jharkhand News : पति की मौत पर महिला ने न्यायलय में लगायी गुहार, जतायी इनकाउंटर होने की आशंका

शादी की रात 12 बजे दो पुलिसकर्मी नीरज व रंजीत नाम का आये और बोले कि जिबरैल मियां कहां है. इसके बाद मैंने अपने पति को बुलाया. इतने में दोनों पुलिसकर्मी बोले की एसपी साहब बुला रहे हैं. पूछताछ के बाद छोड़ देंगे. यह कह कर दोनों पुलिसकर्मी मेरे पति को ले गये. सुबह होने पर चार मार्च को एसपी के यहां खोजने गयी, तो कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद गुमला थाना में पता करने पर कुछ पता नहीं चल पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2021 1:26 PM

Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला पुलिस द्वारा पति के इनकाउंटर की आशंका पर पत्नी ने गुमला न्यायालय को आवेदन सौंपा है. सदर थाना के टोटो देवरस नगर निवासी साजदा बेगम ने गुमला कोर्ट में आवेदन देकर अपने पति मो जिबरैल मियां की विस्तृत जानकारी एसपी से मांगने की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि तीन मार्च को मेरे रिश्तेदार के यहां शादी थी.

शादी की रात 12 बजे दो पुलिसकर्मी नीरज व रंजीत नाम का आये और बोले कि जिबरैल मियां कहां है. इसके बाद मैंने अपने पति को बुलाया. इतने में दोनों पुलिसकर्मी बोले की एसपी साहब बुला रहे हैं. पूछताछ के बाद छोड़ देंगे. यह कह कर दोनों पुलिसकर्मी मेरे पति को ले गये. सुबह होने पर चार मार्च को एसपी के यहां खोजने गयी, तो कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद गुमला थाना में पता करने पर कुछ पता नहीं चल पाया.

उसी दिन दोपहर को पुन: एसपी पास गये, वहां से पुलिस कर्मी बोले कि क्यों अपने पति को खोज रही हो, उसे मार कर जंगल में फेंक देंगे और इनकाउंटर बता देंगे. क्योंकि तुम्हारे पति पार्टी (नक्सली) वाले का साथ देता है. महिला ने अपने पति को गंभीर अपराध में फंसा कर या इनकाउंटर कर देने की आशंका व्यक्त करते हुए न्यायालय से मदद की गुहार लगायी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version