Loading election data...

Jharkhand Panchayat Chunav 2021 : झारखंड में पंचायत चुनाव पर क्या बोले राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी

राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने बताया कि पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. सभी पंचायतों में बूथों को चिह्नित कर लिया गया है. मतदाता सूची का प्रकाशन भी क्रमवार किया जा रहा है. आरक्षण रोस्टर तैयार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2021 11:58 AM

Jharkhand Panchayat Chunav 2021, रांची न्यूज : राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने कहा कि झारखंड में पंचायत चुनाव कराने के लिए उत्तर प्रदेश से बैलेट यूनिट मंगायी जायेगी. राज्य में चुनाव की तैयारी के अंतिम चरण में है. राज्य निर्वाचन आयोग को कोविड-19 संक्रमण की आशंका के मद्देनजर 50,000 बैलेट यूनिट की जरूरत है. हाल ही में पंचायत चुनाव कराने वाले उत्तर प्रदेश से बैलेट यूनिट मंगायी जा रही है.

राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने चुनावी तैयारियों को लेकर पंचायती राज सचिव राहुल शर्मा व डीजी ऑपरेशन संजय लाठकर के साथ कल सोमवार को बैठक की. बैठक में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की तैयारियों पर चर्चा हुई.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में देश के इकलौते भेड़िया अभयारण्य में दिखा भेड़िया, कैमरे में कैद हुई तस्वीर

राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने बताया कि पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. सभी पंचायतों में बूथों को चिह्नित कर लिया गया है. मतदाता सूची का प्रकाशन भी क्रमवार किया जा रहा है. आरक्षण रोस्टर तैयार है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला में आरोपी आरके आनंद ने रांची कोर्ट में किया सरेंडर

डॉ डीके तिवारी ने कहा कि पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होना है. पारदर्शी और सुरक्षित चुनाव कराना आयोग की जिम्मेवारी है. इसे पूरा करते हुए लोगों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाना है. उन्होंने सुरक्षित चुनाव कराने के लिए बनायी गयी योजना की जानकारी ली.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए बारिश से कब मिलेगी राहत

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version