Jharkhand Panchayat Chunav 2021 : झारखंड में पंचायत चुनाव पर क्या बोले राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने बताया कि पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. सभी पंचायतों में बूथों को चिह्नित कर लिया गया है. मतदाता सूची का प्रकाशन भी क्रमवार किया जा रहा है. आरक्षण रोस्टर तैयार है.
Jharkhand Panchayat Chunav 2021, रांची न्यूज : राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने कहा कि झारखंड में पंचायत चुनाव कराने के लिए उत्तर प्रदेश से बैलेट यूनिट मंगायी जायेगी. राज्य में चुनाव की तैयारी के अंतिम चरण में है. राज्य निर्वाचन आयोग को कोविड-19 संक्रमण की आशंका के मद्देनजर 50,000 बैलेट यूनिट की जरूरत है. हाल ही में पंचायत चुनाव कराने वाले उत्तर प्रदेश से बैलेट यूनिट मंगायी जा रही है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने चुनावी तैयारियों को लेकर पंचायती राज सचिव राहुल शर्मा व डीजी ऑपरेशन संजय लाठकर के साथ कल सोमवार को बैठक की. बैठक में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की तैयारियों पर चर्चा हुई.
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने बताया कि पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. सभी पंचायतों में बूथों को चिह्नित कर लिया गया है. मतदाता सूची का प्रकाशन भी क्रमवार किया जा रहा है. आरक्षण रोस्टर तैयार है.
डॉ डीके तिवारी ने कहा कि पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होना है. पारदर्शी और सुरक्षित चुनाव कराना आयोग की जिम्मेवारी है. इसे पूरा करते हुए लोगों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाना है. उन्होंने सुरक्षित चुनाव कराने के लिए बनायी गयी योजना की जानकारी ली.
Posted By : Guru Swarup Mishra