IPL Auction 2024: झारखंड के इन खिलाड़ियों पर लगी करोड़ों की बोली

आईपीएल की नीलामी में झारखंड के खिलाड़ियों का भी दबदबा रहा. जिसमें गुमला के रहने वाले रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. वहीं झारखंड का दूसरा एमएस धोनी कहे जाने वाले कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने रिकॉर्ड 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा.

By Jaya Bharti | December 20, 2023 1:16 PM

IPL Auction 2024: झारखंड के इन खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात

आईपीएल 2024 के लिए दुबई में हुई नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को खरीदा, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड 20 करोड़ 50 लाख रुपये में पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल की नीलामी में झारखंड के खिलाड़ियों का भी दबदबा रहा. जिसमें गुमला के रहने वाले रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. जबकि कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने रिकॉर्ड 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा. कुमार कुशाग्र को झारखंड का दूसरा एमएस धोनी कहा जाता है. कुशाग्र भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिकॉर्ड 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा. कुशाग्र झारखंड बोकारो के रहने वाले हैं. बोकारो के ही रहने वाले ऑलराउंडर सुमित कुमार को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. झारखंड गुमला के रहने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज पर गुजरात टाइटंस ने जमकर पैसे लुटाए. गुजरात ने रॉबिन को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा. रॉबिन मिंज के पिता पूर्व आर्मी मैन हैं और फिलहाल बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में गार्ड का काम करते हैं. रांची के रहने वाले सुशांत मिश्र को भी गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा. सुशांत मिश्र अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version