19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: गुमला-खूंटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक लाख का इनामी एरिया कमांडर गिरफ्तार

झारखंड में पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के एक लाख रुपये के इनामी कमांडर लारा तोपनो उर्फ ढुलू तोपनो (22) को कामडारा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. खूंटी व गुमला जिले की पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया और रविवार को उसे जेल भेज दिया.

गुमला : झारखंड में पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के एक लाख रुपये के इनामी कमांडर लारा तोपनो उर्फ ढुलू तोपनो (22) को कामडारा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. खूंटी व गुमला जिले की पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया और रविवार को उसे जेल भेज दिया.

संगठन के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे. लारा के पास से 9 एमएम का पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस व 7 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. उसे दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अलग-अलग थाना में रखकर उससे पूछताछ की और इसके बाद जेल भेज दिया.

पीएलएफआइ का इनामी कमांडर गुमला जिला के कामडारा थाना के चटकपुर गंगुटोली गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ खूंटी और गुमला जिले के कई थानों में 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. बसिया के एसडीपीओ दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लारा की गिरफ्तारी की जानकारी पत्रकारों को दी.

Also Read: ओड़िशा से बंगाल जा रहे कंटेनर में भरे थे 38 मवेशी, झारखंड पुलिस ने किया जब्त, तस्कर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया कि जिले के एसपी एचपी जनार्दनन और खूंटी के एसपी आशुतोष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमावर्ती इलाके में पीएलएफआइ के उग्रवादी ठहरे हैं. इसी सूचना के आधार पर दोनों जिला की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. पुलिस ने जरियागढ़ और कामडारा के सीमावर्ती से लारा को धर दबोचा.

एसडीपीओ ने बताया कि चार दिसंबर को खूंटी पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार और गुमला पुलिस अधीक्षक पी जनार्दनन को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का जोनल कमांडर तलकेश्वर गोप उर्फ राजेश सीमावर्ती दस्ता के साथ खूंटी जिला के जरियागढ़ थाना एवं गुमला जिला के कामडारा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में घूम रहा है.

Also Read: झारखंड में बनेंगे दो एक्सप्रेस-वे, संबलपुर से रांची और ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक बनेगी 4 लेन सड़क

इसी सूचना के आधार पर खूंटी के अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा एवं सीआरपीएफ -94 के सहायक समादेष्टा के साथ खूंटी एवं गुमला जिला की पुलिस ने मिलकर 4 दिसंबर को संयुक्त रूप से छापेमारी की, जिसमें पीएलएफआइ के एक लाख का इनामी एरिया कमांडर लारा तोपनो उर्फ ढुल्लू तोपनो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

लारा तोपनो की गिरफ्तारी को गुमला और खूंटी की पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. बताया जा रहा है कि लारा की गिरफ्तारी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां (पीएलएफआइ नक्सलियों और उनके सहयोगियों व समर्थकों के नाम) मिल गहयी हैं. ये सभी लोग पुलिस की रडार में हैं और जल्दी ही उनके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Jharkhand News: सारंडा में बंजर खेतों में लेमनग्रास की खेती से संवरने लगी है जिंदगी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें