Jharkhand School Reopen News: अब ऑनलाइन क्लास से बच्चों को छुट्टी मिलेगी. स्कूल खुलने जा रहा है. इससे स्कूली बच्चे उत्साह में है. दो सालों से बच्चे स्कूल से दूर हैं. घर में रहकर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है, लेकिन अब स्कूल खुलेगा. बच्चे अपने पुराने क्लास रूम में बैठ कर पढ़ सकते हैं. प्रभात खबर की टीम ने गुमला के 8 प्रखंड के छात्रों से स्कूल खुलने को लेकर कितने उत्साहित हैं. इस बिंदु पर बात की.
गुमला जिला अंतर्गत बसिया प्रखंड के अनिल उरांव ने कहा कि घर में मोबाइल नहीं रहने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाता था. विद्यालय खुलने से पढ़ाई होगी. आशीष उरांव ने कहा कि विद्यालय बंद होने से घर में समय व्यतीत नहीं होता था. स्कूल खुलने की जानकारी मिलने पर काफी उत्साहित हूं. मैं अब नियमित विद्यालय जाऊंगा. घाघरा प्रखंड के शौर्य कांत पांचवी कक्षा का छात्र है. उसने बताया कि कोरोना के कारण स्कूल बंद था. ऑनलाइन क्लास करने में समस्या होती है. कई वर्षों से अपने दोस्त व शिक्षक को नहीं देखे हैं. सभी का बहुत याद आता है.
पालकोट प्रखंड के लक्की हर्षित सिंह वर्ग पांचवीं का छात्र है. स्कूल बंद होने से शिक्षक, दोस्त व अपना स्कूल पीछे छूट गया था. परंतु अब स्कूल खुलेगा, खुशी है. गांधी नगर के राजा लोहरा ने कहा कि दो सालों से मेरी पढ़ाई बंद थी. गांधी नगर का अंकुश डुंगडुंग, तेजस आर्यन, लड्डू स्कूल खुलने से खुश हैं. सिसई प्रखंड की कुमकुम कुमारी छठवीं कक्षा की छात्रा ने बताया कि बीते दो साल से लॉकडाउन के कारण ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी. ऑनलाइन व ऑफलाइन पढ़ाई में जमीन आसमान का अंतर है.
Also Read: School Reopen News: झारखंड के 26 लाख से अधिक बच्चे इस तारीख से जायेंगे स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
रायडीह के आरिफ राज ने कहा कि स्कूल बंद होने से पढ़ाई से मन हट गया था. अब स्कूल खुलेगा. स्कूल में पढ़ाई के साथ मस्ती करेंगे. डुमरी प्रखंड की संत अन्ना बालिका इंटर कॉलेज चैनपुर की छात्रा कोमल मिंज ने बताया कि कॉलेज खुलने से बहुत खुशी और उमंग है. क्योंकि लंबे अरसे से कॉलेज नहीं गयी. यार दोस्तों के साथ मिलना और पढ़ाई करना एक सपना बन गया था.
भरनो की छात्रा तृप्ति राज ने बताया कि दो साल से लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद था. ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे. लेकिन, अब ठीक से पढ़ाई होगी. बिशुनपुर स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल की वन क्लास की छात्रा आरोही कुमारी कहती है कि विद्यालय के खुलने से मैं काफी खुश हूं. क्योंकि कोविड-19 के कारण विद्यालय लगातार बंद था. लेकिन, अब खुल गया है. मैं अपने दोस्तों के साथ अपने क्लास में अपनी पढ़ाई कर सकूंगी.
Posted By: Samir Ranjan.