झारखंड : सिर कटे शव मामले में एसपी ने की जांच, प्राथमिकी दर्ज

गुमला थाना के फोरी गांव स्थित कुआं से सिर को युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2023 1:31 AM
an image

गुमला थाना के फोरी गांव स्थित कुआं से सिर को युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है. गुमला एसपी हरविंदर सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए कई लोगों से पूछताछ की. उन्होंने गुमला पुलिस को मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया है. वहीं गुरुवार को युवती की हत्या के मामले में पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पिता ने दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस किया है. यह जानकारी देते हुए प्रभारी थानेदार सुदामा राम ने बताया कि पिता ने लिखित आवेदन में गुमला निवासी बादल व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पिता ने आवेदन में कहा है कि उसकी बेटी एक सप्ताह पूर्व वह जयपुर रनिया से रांची जाने की बात कह कर निकली थी. इसके बाद से लापता थी. गुमला में सिर कटे युवती का शव बरामद होने की सूचना मिलने पर गुमला पहुंच कर शिनाख्त की, तो शव उसकी बेटी का था. जिसकी निर्मम तरीके से गला काट कर हत्या की गयी है. वहीं शव नग्न अवस्था में था. इससे प्रतीत होता है कि पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया होगा, फिर उसकी हत्या कर शव को कुआं में डाल दिया गया होगा. इधर, बताते चलें कि गुरुवार की सुबह युवती का शव सदर अस्पताल गुमला के पोस्टमार्टम रूम से एंबुलेंस से रिम्स पोस्टमार्टम के लिए एसआइ दिलीप टुडू के नेतृत्व में ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद रांची से उसके परिजन शव रनिया जयपुर ले गये.

Also Read: गुमला में सिर कटे शव की हुई पहचान, जानें क्यों डॉक्टरों ने कर दिया पोस्टमार्टम करने से इंकार

Exit mobile version