गुमला. भाजपा जिला इकाई ने बुधवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी मनाया गया. मौके पर सत्यनारायण पटेल के आवासीय कार्यालय में भाजपाइयों ने उनकी तस्वीर में पुष्पार्चन कर उन्हें नमन किया. कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर वाजपेयी के अमर होने की कामना की. पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले गैर कांग्रेसी पीएम बने थे. उनके नेतृत्व में देश का विकास हुआ. वे ओजस्वी वक्ता के साथ कुशल संगठनकर्ता भी थे. उनके शासन में ही झारखंड का नवनिर्माण हुआ था. उन्होंने आदिवासियों के विकास के लिए जनजातीय मंत्रालय का गठन किया था. वे हमेशा दलित आदिवासी पिछड़ों की हितैषी थे. वे सर्वांगीण विकास की वकालत करते थे. भाजपा को पौधा से पेड़ बनाने का काम किये. वे पत्रकारिता के साथ कानूनविद भी थे. हम उनके लगाये पेड़ की टहनी हैं और हमलोगों की जिम्मेदारी है कि हमलोग संगठन हित में लगातार काम करें. भूपन साहू ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम के बाद भाजपा संगठन ने सदर अस्पताल गुमला में मरीजों को फल व ब्रेड वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य व निरोग होने की कामना की. मौके पर जिलाध्यक्ष विनय कमार लाल, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, अनूपचंद्र अधिकारी, संयुक्ता देवी, सविंद्र सिंह, यशवंत सिंह, सागर उरांव, राम अवतार भगत, सत्यनारायण पटेल, मंगल सिंह भोक्ता, दामोदर कसेरा, निर्मल गोयल, रामेश्वरी उरांव, किशोर मिश्रा, संजय वर्मा, खुशमन नायक, बबलू वर्मा, अशोक साहू, दिनेश चौधरी, शंभु सिंह, अनिकेत गोलू, कौशलेंद्र जमुआर, हरमीत सिंह, सोनमणी उरांव, शंभु नायक, गायत्री देवी आदि मौजूद थे. इधर, पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने कहा है कि केंद्र सरकार आदिवासियों के विकास के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोच व पहल से झारखंड राज्य को विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है. आज हम पूर्व पीएम वाजपेयी को याद कर रहे हैं, जिनकी बदौलत झारखंड अलग राज्य बना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है