गुमला के सिसई रोड छठ तालाब में बन रही भगवान सूर्य की प्रतिमा, श्रद्धालुओं को देंगे दर्शन

लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ घाटों एवं आसपास के क्षेत्रों के साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है. गुमला शहर में तीन छठ घाटों में छठ पूजा होती है. छठ तालाब सिसई रोड, छठ तालाब मुरली बगीचा एवं वन तालाब में छठ पूजा होती है.

By Rahul Kumar | October 27, 2022 10:49 AM
an image

Gumla News: लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ घाटों एवं आसपास के क्षेत्रों के साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है. गुमला शहर में तीन छठ घाटों में छठ पूजा होती है. छठ तालाब सिसई रोड, छठ तालाब मुरली बगीचा एवं वन तालाब में छठ पूजा होती है. तीनों छठ तालाबों की साफ-सफाई का काम स्थानीय छठ पूजा समिति के लोग कर रहे हैं. साफ-सफाई में नगर परिषद गुमला द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है.

छह तालाब में स्थापित हो रही प्रतिमा

छठ तालाब सिसई रोड में विगत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी सात घोड़ों पर सवार भगवान सूर्य श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. यहां छठ पूजा की तैयारी न्यू विशाल क्लब छठ पूजा समिति द्वारा किया जा रहा है. समिति द्वारा विगत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी तालाब के बीच में सात घोड़ों पर सवार भगवान सूर्य की मूत्र्ति स्थापित कराने की तैयारी चल रही है. प्रतिमा निर्माण का कार्य चल रहा है. समिति के अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा व सचिव मनोज सिंह ने बताया कि छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. तालाब के बीच में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित किया जायेगा. तालाब के चारों ओर और मुख्य पथों पर विद्युत सज्जा किया जायेगा. तालाब के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप और तालाब के अंदर आकर्षक रूप से विद्युत सज्जा किया जा रहा है. छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारी किया जा रहा है. छठ पूजा के दौरान संध्या अर्ध्य के दिन संध्या छह बजे से उदयीमान सूर्य को अर्ध्य प्रदान के दिन प्रात: छह बजे तक 12 घंटे का हरिकीर्त्तन भी होगा.

छठव्रतियों के बीच 10 क्विंटल नि:शुल्क गेंहू का वितरण

श्री चैती दुर्गा पूजा समिति गुमला द्वारा छठ पूजा को लेकर देवी मंदिर परिसर में नि:शुल्क गेंहू का वितरण किया गया. राजीव कुमार ने बताया कि छठव्रतियों के बीच 5-5 किलो नि:शुल्क गेंहू का वितरण किया गया. जिसमें 20 क्विंटल गेंहू वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें बुधवार की दोपहर तक लगभग 10 क्विंटल तक के वितरण किया जा चुका है. इसमें गुमला के अलावा अन्य पड़ोसी जिले से भी छठव्रति पहुंचकर गेंहू ले जा रहे हैं. भाजपा नेत्री शकुंतला उरांव ने कहा कि बिहार के बाद झारखंड के गुमला में भी इस लोक आस्था के महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जाता है और इसको लेकर दीपावली बीतने के बाद से सभी जगहों पर छठ की तैयारी शुरू हो जाती है. मौके पर अध्यक्ष संजीव उर्वशी, सचिव सरजू प्रसाद साहू, रामनिवास प्रसाद, दामोदर कसेरा, रितेश कुमार, सुदेश सौरव, सुरेश मंत्री, पवन अग्रवाल, राजीव कुमार, श्री गुप्ता, शंभू नारायण चौरसिया, महेश गुप्ता, सुरेश मंत्री, किशोर फोगला, निर्मल गोयल, निर्मल अग्रवाल, लक्ष्मी विश्वकर्मा, विशाल कुमार, नितेश कुमार लाल, संजय कुमार मौजूद थे.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान गुमला

Exit mobile version