Loading election data...

झारखंड के पर्यटक स्थलों को पहचान देने वाले गुमला के युवकों को मिला सम्मान, पढ़ें पूरी खबर

गुमला के युवाओं को पर्यटक स्थलों को पहचान देने में बेहतर कार्य करने के लिए इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और राष्ट्रीय प्रतिष्ठा आवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस मौके पर लोक अभियोजक एके पांडे ने कहा कि उग्रवाद पर चोट करने के लिए जरूरी है कि पर्यटक स्थलों का विकास हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 7:39 PM

Jharkhand News: गुमला जिले के युवाओं द्वारा बनाये गये द जोहार झारखंड और मुस्कुराए आप गुमला में हैं को इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय प्रतिष्ठा अवार्ड मिला है. बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गुमला के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि लोक अभियोजक एके पांडे, डीपीआरओ संजय कुमार और जिला प्रेस एसोसिएशन गुमला के महासचिव दुर्जय पासवान द्वारा युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कई प्रतिभागी हुए सम्मानित

साथ ही शून्य से शिखर तक नाम से गुमला का पहला फेसबुक डिजिटल क्विज कराया गया. वहीं, लाइव इंस्टाग्राम से जोहार झारखंड और मुस्कुराए आप गुमला में पेज द्वारा कार्यक्रम हुआ. इसमें सफल होने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विजेता मोहम्मद दिलशाद, उमा सिंह, श्रेया पांडे, रंजू कुमारी, रवि कुमार रंजन, ऋषभ धीरज और शशिकांत को पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम के संयोजक शशिकांत प्रताप सिंह थे. इंस्टाग्राम के पेज ‘द जोहार झारखंड और ‘मुस्कुराए आप गुमला में है’ के अभिषेक कुमार, दिलीप और राहुल प्रताप प्रमुख थे.

गुमला के युवाओं ने किया बेहतरीन काम

इस मौके पर पीपी एके पांडे ने कहा कि गुमला के युवाओं द्वारा बेहतरीन काम किया जा रहा है. गुमला जिले के पर्यटक स्थलों को पहचान देने एवं विकास के लिए किये जा रहे कार्य सराहनीय है. उग्रवाद पर चोट करने के लिए जरूरी है. पर्यटक स्थलों का विकास हो. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी इस प्रकार के अभियान से जोड़कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम हो. वहीं, डीपीआरओ संजय कुमार ने कहा कि गुमला जिले के पर्यटक स्थलों के विकास के लिए हर संभव कार्य किया जायेगा. इसके लिए पुस्तक निकालने की भी योजना है. मौके पर दीपक कुमार गुप्ता, मुकेश सोनी, रूपेश भगत, सौरभ विश्वकर्मा सहित कई लोग थे.

Also Read: Jharkhand News: XLRI में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट, 1.10 करोड़ तक का मिला पैकेज

युवा ये कर रहे काम

झारखंड के पर्यटक स्थल, ऐतिहासिक स्थल एवं धार्मिक स्थलों को देश-विदेश में पहचान मिल रही है. इस कार्य में झारखंड राज्य के विभिन्न जिला के युवक-युवती लगे हुए हैं. इसमें गुमला के युवक भी जुड़कर काम कर रहे हैं. ये लोग द जोहार झारखंड ऐप, मुस्कुराए आप गुमला में हैं व गुमला लाइव पेज बनाये हैं. जिसके माध्यम से राज्य के जितने भी टूरिज्म स्पॉट है. उसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इतना ही नहीं. ये सभी युवा प्रकृति संरक्षण पर भी काम रहे हैं. टूरिज्म को लेकर इन युवाओं ने कई अवार्ड भी जीता है.

Next Article

Exit mobile version