Jharkhand Unlock 2.0 News : झारखंड में 7वीं बार बढ़ा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह, पहली बार वीकेंड लॉकडाउन, कई चीजों में मिली छूट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Jharkhand Unlock 2.0 Live (रांची) : झारखंड की हेमंत सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से 7वीं बार मिनी लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) बढ़ा दी गयी है. अब राज्य में आगामी 17 जून की सुबह 6 बजे तक तक मिनी लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया है, वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले को छोड़ राज्य के अन्य सभी जिलों में दुकानों के खोले रखने के समय में बदलाव किया है. दूसरी ओर, कई चीजों में छूट भी दी गयी है.
Jharkhand Unlock 2.0 News (रांची) : झारखंड की हेमंत सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से 7वीं बार मिनी लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) बढ़ा दी गयी है. अब राज्य में आगामी 17 जून की सुबह 6 बजे तक तक मिनी लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया है, वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले को छोड़ राज्य के अन्य सभी जिलों में दुकानों के खोले रखने के समय में बदलाव किया है. दूसरी ओर, कई चीजों में छूट भी दी गयी है.
जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद
– सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय एक-तिहाई मानव संसाधन के साथ शाम 4 बजे तक खुलेंगे.
– वीकेंड लॉकडाउन के दौरान शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें जैसे- सब्जी, फल, किराना की दुकान सहित अन्य दुकानें बंद रहेंगी.
– वीकेंड लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य सेवा से संबंधित दुकान खुले रहेंगे.
– रेस्तरां से भोजन की होम डिलिवरी होगी.
– शॉपिंग माॅल, सिनेमा हॉल, क्लब, बार, वैंक्वेट हॉल, मल्टीप्लेक्स, डिपार्टमेंटल स्टोर बंद रहेंगे.
– स्टेडियम, जिम, स्विमिंग पूल और पार्क पहले की तरह ही बंद रहेंगे.
– स्कूल, कॉलेज समेत अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.
– आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, पर लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.
– एक साथ 5 व्यक्ति से अधिक के जमा होने पर रोक है.
– शादी विवाह में अधिकतम 11 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं.
– अंतिम संस्कार कार्यक्रम में अधिकतम 20 व्यक्ति के शामिल होने की अनुमति है.
– श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.
– जुलूस पर रोक जारी रहेगी.
– अंतर जिला और अंतर राज्य बस परिवहन पर रोक जारी रहेगी.
– मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी.
– निजी वाहन से एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए और दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए या झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए ई-पास जरूरी होगा.
– दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले को 7 दिन का होम कोरेंटिन में रहना अनिवार्य होगा.
– सार्वजानिक स्थान पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टैंसिंग का हर हाल में पालन करना होगा.
Also Read: Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर ने युवाओं पर बरपाया कहर, लेकिन मौत के मामले में 60 + वाले ज्यादा
कई शर्तों के साथ 7वीं बार बढ़ा मिनी लॉकडाउन
– कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पहली बार 22 से 29 अप्रैल, 2021 तक लगाया गया था स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह
– दूसरी बार 30 अप्रैल से 5 मई, 2021 तक था लागू
– तीसरी बार 6 मई से 13 मई, 2021 तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह था लागू
– चौथी बार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 14 मई से 27 मई तक रहा
– पांचवीं बार 28 मई से 3 जून, 2021 तक लागू
– छठी बार मिनी लॉकडाउन 4 जून से 10 जून तक लागू
– सातवीं बार 11 जून से 17 जून तक है जारी
Posted By : Samir Ranjan.