तमिलनाडु में फंसी आठ लड़कियां आज रांची पहुंचेंगी, गुमला एसडीओ की पहल के बाद कंपनी ने छोड़ा
इसके बाद दिन के एक बजे ट्रेन चढ़ हमलोग हंसते गाते अपने घर आ रहे हैं. यहां बता दें कि गुमला की सात व बेड़ो की एक लड़की कौशल विकास योजना के तहत सिलाई का प्रशिक्षण लेने तमिलनाडु गयी थी.
Jharkhand News, Gumla News गुमला :. तमिलनाडु में फंसी आठ लड़कियां 10 जून की सुबह 5.30 बजे रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी. लड़कियों ने बताया बुधवार की शाम छह बजे ट्रेन ओड़िशा राज्य के बॉर्डर में पहुंची थी. 10 जून की सुबह को रांची पहुंच जायेंगी. लड़कियों ने बताया कि गुमला एसडीओ की पहल के बाद हमलोगों को त्रिपुर की कंपनी ने छोड़ा और घर जाने की अनुमति दी.
इसके बाद दिन के एक बजे ट्रेन चढ़ हमलोग हंसते गाते अपने घर आ रहे हैं. यहां बता दें कि गुमला की सात व बेड़ो की एक लड़की कौशल विकास योजना के तहत सिलाई का प्रशिक्षण लेने तमिलनाडु गयी थी.
परंतु जिस कंपनी में वे प्रशिक्षण के दौरान काम कर रही थी. उस कंपनी ने लड़कियों का प्रशिक्षण खत्म होने के बाद घर आने नहीं दे रही थी. इसके बाद लड़कियों ने फोन के माध्यम से इसकी शिकायत गुमला एसडीओ से की. एसडीओ के एक कॉल के बाद लड़कियों को मुक्त किया गया और अब वे अपने घर पहुंचने वाली है.
Posted By : Sameer Oraon