झारखंड के गुमला जिले के दो गांव के लोग अपने ही गांव में कैद हो गये हैं. वजह है पहुंच पथ का अभाव. दरअसल जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित सिफरी और गम्हरिया गांव के लोगों के लिए बाहर निकलने का रास्ता ही नहीं है. इस वजह से लोग अपने ही गांव में कैद हो गये हैं.
बता दें कि रातू गम्हरिया में 50 एवं सिफरी गांव में 40 घर है. जहां 400 लोग निवास करते हैं. दोनों गांव चारों ओर से नदी और पहाड़ से घिरा हुआ है. तीन दिशाओं से साफी नदी से घिरा हुआ है तो एक ओर पहाड़ है. दोनों गांव के लोग गांव से निकलने के लिए ज्यादातर साफी नदी का उपयोग करते हैं. लेकिन उस नदी पर पुल ही नहीं है. गांव से बाहर निकलने के लिए लोग बहती पानी से होकर गुजरते हैं. गर्मी के दिनों में तो पानी कम होने के कारण ज्यादा दिक्कत नहीं होती है लेकिन बारिश के दिनों में पानी की धारा तेज होने के कारण कहीं आ जा नहीं सकते हैं. जिन्हें बहुत ज्यादा जरूरी है तो वो अपनी जान जोखिम डालकर नदी पार करते हैं
कुछ लोग गांव से बाहर निकलने के लिए पहाड़ी का उपयोग करते हैं लेकिन पहड़ी का रास्ता बेहद जोखिम भरा है. साथ ही साथ पहड़ी वाला रास्ता से जाने पर समय भी अधिक लगता है. गांव के रहने वाले सुरजन मुंडा, रूपी देवी, सुलोचना कुजूर, फुलमईत देवी बताते हैं कि किसी काम से अगर किन्हीं को बाहर जाना पड़े तो लोगों को नदी पारकर जाना पड़ता है. उनका कहना है कि आजादी के बाद गांव में सड़क बना ही नहीं. जिस वजह से गांव का विकास थम गया है.
ग्रामीण बताते हैं कि बारिश में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं क्योंकि गांव में स्कूल तो है लेकिन शिक्षक नहीं होने के कारण वो भी बंद पड़ा है. बच्चे पड़ोस के गांव में स्कूल जाते हैं. लेकिन बरसात के मौसम में तो कोई भी अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजते हैं. हालांकि ग्रामीणों ने गुमला के उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत करा दिया है.
नदी में बहती हुई पानी से होकर गुजरते हैं. तब कहीं जाकर नदी पार करते हैं, लेकिन अभी नदी में अधिक बरसानी पानी बह रही है. जिस कारण बहुत जरूरी काम से ही गांव के लोग जान जोखिम में डालकर नदी पारकर अपने गांव से पंचायत मुख्यालय अथवा प्रखंड मुख्यालय जाते हैं.