Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब बदलेगा मौसम का मिजाज, कब तक होती रहेगी बारिश
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड की राजधानी रांची, गुमला, खूंटी एवं सिमडेगा में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. राज्य के उत्तरी एवं मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. चार अक्टूबर तक पूरे झारखंड में बारिश की संभावना बनी हुई है. अगले तीन से चार दिनों तक राज्य में ये स्थिति बनी रहेगी. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से बारिश हो रही है. राजधानी रांची में आज शुक्रवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी एवं मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. आज कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड की राजधानी रांची, गुमला, खूंटी एवं सिमडेगा में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. राज्य के उत्तरी एवं मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. आज झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से पूरे झारखंड में बारिश हो रही है. खास कर धनबाद और उत्तरी झारखंड में लगातार बारिश हो रही है. इससे इन क्षेत्रों में जलजमाव के साथ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे झारखंड में यह स्थिति अगले तीन से चार दिनों तक बनी रहेगी.
Also Read: चक्रवाती तूफान गुलाब : रांची में देखिए मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार चार अक्टूबर तक पूरे झारखंड में बारिश की संभावना बनी हुई है. आकाश में बादल छाये रहेंगे. झारखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. झारखंड की राजधानी रांची में दो अक्टूबर (शनिवार) को मौसम में थोड़ा सुधार हो सकता है, लेकिन तीन व चार अक्तूबर तक आकाश में बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश होगी.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड में टला बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप पर वाहन में अचानक आग लगने से मची अफरा-तफरी
मौसम विभाग के पिछले 24 घंटे के रिकॉर्ड के अनुसार, धनबाद के पुटकी क्षेत्र में सबसे अधिक 309 मिमी बारिश हुई है. बोकारो में 290 मिमी, जामताड़ा में 244 मिमी, रांची में 8.9 मिमी और जमशेदपुर में 20.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra