Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी है आशंका

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में आज शुक्रवार को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें, तो पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, सिमडेगा, हजारीबाग, कोडरमा एवं पूर्वी सिंहभूम में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. पाकुड़, दुमका एवं गोड्डा में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 11:31 AM
an image

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में आज शुक्रवार को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें, तो पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, सिमडेगा, हजारीबाग, कोडरमा एवं पूर्वी सिंहभूम में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. पाकुड़, दुमका एवं गोड्डा में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज झारखंड में मानसून सक्रिय रहेगा. यही वजह है कि आज झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश और कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इतना ही नहीं, इस दौरान मेघ गर्जन भी हो सकता है और वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है.

Also Read: गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-साहिबगंज पथ बनेगा संताल की लाइफलाइन, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये निर्देश

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद बताते हैं कि मानसून के साथ उत्तर पश्चिमी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बने चक्रवातीय क्षेत्र के कारण झारखंड में ज्यादा बारिश हो रही है. बिहार में बना चक्रवातीय क्षेत्र अब लेस मार्क बन गया है, लेकिन इसका टर्फ लाइन अभी भी झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों तक फैला हुआ है. इसके कारण झारखंड में अधिक बारिश हो रही है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कमजोर पड़ते Monsoon के बीच अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, ये है पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वैज्ञानिकों ने मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है. खासकर खेत में काम कर रहे किसान भाइयों से अपील की है कि मौसम खराब रहने पर पेड़ के नीचे नहीं रहे. सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं.

Also Read: Jharkhand Crime News : साहिबगंज का मोबाइल चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 65 मोबाइल जब्त, ये गिरोह बच्चों से ऐसे कराता है चोरी

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में प्रत्येक वर्ष जून में अच्छी बारिश हुई है. झारखंड में जून के महीने में वर्ष 2012 में 108.5 मिमी, वर्ष 2013 में 360 मिमी, वर्ष 2014 में 175.8 मिमी, वर्ष 2015 में 281.7 मिमी, वर्ष 2016 में 158.2 मिमी, वर्ष 2017 में 172.3 मिमी, वर्ष 2018 में 110.6 मिमी, वर्ष 2019 में 124 मिमी, 2020 में 311.1 मिमी वर्षा हुई थी.

Also Read: Indian Railways News : A ग्रेड गोमो स्टेशन के शौचालय बदहाल, खुले में शौच करने पर मजबूर हैं यात्री, GRP ने महिला स्नानघर को बना दिया शवगृह

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो रांची में पिछले 17 दिन में 210.3 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि वर्ष 2020 में रांची में पूरे जून माह में 311.1 मिमी बारिश हुई थी. वर्ष 2013 में जून माह में 360.7 मिमी बारिश हुई थी. वर्ष 2011 में 588 मिमी बारिश हुई थी. 2019 में 124 मिमी, 2018 में 110.6 मिमी, 2017 में 172.3 मिमी, 2016 में 158.2 मिमी, 2015 में 281.7 मिमी, 2014 में 175.8 मिमी बारिश हुई थी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version