Jharkhand Weather Forecast, Ranchi News, रांची न्यूज : रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अब्दुल वदूद व केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार आज 13 मार्च को आसमान में बादल छाये रहेंगे, जबकि कहीं-कहीं बारिश भी संभव है. 14 व 15 मार्च को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 16 मार्च से एक बार फिर मौसम के करवट बदलने की संभावना है. जिससे झारखंड के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से संभव हो रहा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में दिन में तीखी धूप और गर्मी रही. वहीं, दोपहर बाद करीब आधे घंटे तक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे शाम के वक्त मौसम सुहाना हो गया. विभाग के अनुसार, ऐसा मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और केरल से पश्चिम बंगाल के बीच निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हुआ.
शुक्रवार को राजधानी में 12 मिमी बारिश दर्ज की गयी. इधर, बारिश के दौरान तेज हवाओं की वजह से एहतियातन शहर की बिजली काट दी गयी. इसके बावजूद तार व जंपर टूटने और अन्य तकनीकी खराबी आने की वजह से कई हिस्सों में करीब तीन घंटे तक बिजली कटी रही.
शहर में शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक तीखी धूप निकली हुई थी. इसके बाद अचानक आसमान में काले घने बादल छा गये. साथ ही तेज हवा और गर्जन के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार, हवा की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटे थी. राजधानी में खासकर मेन रोड, कांके, कोकर, बरियातू और ग्रामीण इलाकों में जम कर बारिश हुई.
Posted By : Guru Swarup Mishra