Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, सरस्वती पूजा के दिन बारिश को लेकर क्या है वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Jharkhand Weather Forecast, Ranchi News, रांची न्यूज : बसंत पंचमी इस बार 16 फरवरी को मनायी जा रही है. कोरोना महामारी को लेकर पहले की तरह वैसी रौनक नहीं है, फिर भी पूजा की तैयारी में लोग जुटे हैं. बसंत पंचमी पर इस बार बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण सरस्वती पूजा के दिन बारिश हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2021 11:58 AM
an image

Jharkhand Weather Forecast, Ranchi News, रांची न्यूज : बसंत पंचमी इस बार 16 फरवरी को मनायी जा रही है. कोरोना महामारी को लेकर पहले की तरह वैसी रौनक नहीं है, फिर भी पूजा की तैयारी में लोग जुटे हैं. बसंत पंचमी पर इस बार बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण सरस्वती पूजा के दिन बारिश हो सकती है.

झारखंड की राजधानी रांची और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज 15 फरवरी को आसमान साफ रहेगा, जबकि 16 फरवरी यानी बसंत पंचमी को कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 17 फरवरी को आसमान में बादल छाये रहेंगे. आज सोमवार से गर्मी का अहसास होगा, जबकि सुबह और शाम लोगों को ठंड महसूस होगी.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : नये साल पर झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

इस साल बसंत पंचमी 16 फरवरी को मनायी जा रही है. इसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम बिगड़ सकता है. इससे बारिश होने के आसार हैं.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से बढ़ेगी कनकनी

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण एक बार फि‍र मौसम में बदलाव के आसार हैं. देश के कई क्षेत्रों में इसके कारण बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने हो सकती है.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में मकर संक्रांति के दिन कैसा रहेगा मौसम, पढ़िए क्या है वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version