Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कैसा है Monsoon,अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम,गर्मी से मिलेगी राहत !
झारखंड में मानसून कमजोर हो गया है. इस कारण पिछले कुछ दिनों से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है. बारिश नहीं होने से अधिकतम तापमान भी चढ़ने लगा है. मौसम केंद्र के अनुसार अगले पांच दिनों तक स्थिति में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में मानसून कमजोर हो गया है. यही वजह है कि कुछ दिनों से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है. मौसम केंद्र के अनुसार अगले पांच दिनों तक स्थिति में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. जमशेदपुर में 24 अगस्त से मानसून के जोर पकड़ने की संभावना है. 24 से 26 अगस्त तक जिले में बारिश हो सकती है. इस बार होने वाली बारिश खेती के लिहाज से बेहतर साबित होगी.
झारखंड में मानसून कमजोर हो गया है. इस कारण पिछले कुछ दिनों से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है. बारिश नहीं होने से अधिकतम तापमान भी चढ़ने लगा है. मौसम केंद्र के अनुसार अगले पांच दिनों तक स्थिति में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
रविवार को राजधानी समेत अन्य जिलों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा. जमशेदपुर का अधिकतम 35.5 तथा डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
जमशेदपुर शहर में 24 अगस्त से मानसून के जोर पकड़ने की संभावना है. 24 से 26 अगस्त तक जिले में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों से झारखंड में मानसून निष्क्रिय है, लेकिन 24 अगस्त के बाद इसकी गतिविधियों में बदलाव की संभावना है. इस बार होने वाली बारिश खेती के लिहाज से बेहतर साबित होगी.
इधर, रविवार को शहर के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गयी. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को हवा में आर्द्रता अधिकतम 75 प्रतिशत जबकि न्यूनतम मात्रा 58 प्रतिशत थी.
Posted By : Guru Swarup Mishra