Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में आज शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के कई हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज से लेकर 27 मई तक प्री मानसून वज्रपात की आशंका है. ऐसे में हमेशा एहतियात बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में आज मौसम करवट लेगा. सुबह से धूप के साथ शाम होते ही मौसम का मिजाज बदलेगा. राज्य की राजधानी रांची के साथ कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में मौसम खराब रहने पर सतर्क हो जाएं और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.
रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार आज झारखंड की राजधानी रांची, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, दुमका, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ में मेघ गर्जन हो सकता है और बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार झारखंड में 21 मई से 27 मई के बीच में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान प्री मानसून वज्रपात की आशंका जाहिर की गयी है. 28 मई से 3 जून के बीच विभिन्न इलाकों में मध्यम से भारी दर्जे की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra