Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब होगी भारी बारिश, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Jharkhand Weather Forecast,रांची न्यूज : झारखंड में आज मंगलवार (25 मई) से ही मौसम में बदलाव दिखने लगा है. सुबह से ही आकाश में बादल छाये हुए हैं. चाईबासा के इलाके में सुबह से ही बारिश हो रही है. पलामू, खूंटी, सरायकेला समेत अन्य जिलों में आकाश में बादल छाये हुए हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 26 और 27 मई को सभी जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2021 2:40 PM

Jharkhand Weather Forecast,रांची न्यूज : झारखंड में आज मंगलवार (25 मई) से ही मौसम में बदलाव दिखने लगा है. सुबह से ही आकाश में बादल छाये हुए हैं. चाईबासा के इलाके में सुबह से ही बारिश हो रही है. पलामू, खूंटी, सरायकेला समेत अन्य जिलों में आकाश में बादल छाये हुए हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 26 और 27 मई को सभी जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव और सुपर साइक्लोन यास का असर आज मंगलवार 25 मई को झारखंड में दिखने लगेगा. 25 मई को आकाश में बादल छाये रहेंगे और हल्की हवा चल सकती है. 26 और 27 मई को इसके ज्यादा असरदार होने का अनुमान है. सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: Cyclone Yaas In Jharkhand LIVE : झारखंड में चक्रवाती तूफान यास को लेकर अलर्ट, NDRF की टीम तैनात, सुबह से ही चाईबासा में हो रही बारिश

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज 25 मई को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी भाग (कोल्हान) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. 26 मई को राज्य के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. दक्षिणी भाग में भारी बारिश हो सकती है. 27 मई को भी पूरे राज्य में भारी बारिश होने का अनुमान है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : झारखंड के खूंटी की तपकारा पंचायत में 30 दिनों में 23 लोगों की मौत, पढ़िए स्वास्थ्य व्यवस्था की पड़ताल करती ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version