Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में आज इन जिलों में बारिश के आसार, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert
Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में मानसून की एंट्री के साथ कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची, गढ़वा, रामगढ़ एवं सिमडेगा में बारिश की संभावना है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गयी है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि शनिवार शाम को ही झारखंड में मानसून दस्तक दे चुका है.
Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में मानसून की एंट्री के साथ कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची, गढ़वा, रामगढ़ एवं सिमडेगा में बारिश की संभावना है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गयी है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि शनिवार शाम को ही झारखंड में मानसून दस्तक दे चुका है.
मानसून की दस्तक के साथ ही झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज रांची, गढ़वा, रामगढ़ एवं सिमडेगा में बारिश की संभावना है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. पूर्वी सिंहभूम, गुमला, पलामू, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, चतरा, लातेहार, लोहरदगा में भी बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मानसून के कारण झमाझम बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वैज्ञानिकों ने मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है. खासकर खेत में काम कर रहे किसान भाइयों से अपील की है कि मौसम खराब रहने पर पेड़ के नीचे नहीं रहे. सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं.
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में प्रत्येक वर्ष जून में अच्छी बारिश हुई है. झारखंड में जून के महीने में वर्ष 2012 में 108.5 मिमी, वर्ष 2013 में 360 मिमी, वर्ष 2014 में 175.8 मिमी, वर्ष 2015 में 281.7 मिमी, वर्ष 2016 में 158.2 मिमी, वर्ष 2017 में 172.3 मिमी, वर्ष 2018 में 110.6 मिमी, वर्ष 2019 में 124 मिमी, 2020 में 311.1 मिमी वर्षा हुई थी.
Posted By : Guru Swarup Mishra