Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में Monsoon सक्रिय, अगले 3 दिनों तक होगी बारिश, आज यहां होगी भारी बारिश

झारखंड में मानसून (monsoon in jharkhand) सक्रिय रहने की उम्मीद है. उत्तर बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) बना हुआ है. आठ अगस्त तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आज धनबाद, गिरिडीह समेत अन्य जिलों में भारी बारिश (heavy rain in jharkhand) हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 12:52 PM
an image

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में फिलहाल मानसून (Monsoon 2021) सक्रिय रहने की संभावना है. उत्तर बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) बनने के कारण 8 अगस्त तक राज्य में बारिश हो सकती है. आज गुरुवार को गिरिडीह, धबाद समेत अन्य जिलों में भारी बारिश (heavy rain in jharkhand) हो सकती है.

मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, सबसे अधिक तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तापमान देवघर में रहा. मानसून (jharkhand monsoon update) आगे भी सक्रिय रहने की उम्मीद है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) उत्तर बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है. आठ अगस्त तक पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, कब होगी भारी बारिश,आज यहां होगी बारिश

आज पांच अगस्त को उत्तरपूर्वी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश (heavy rain in jharkhand) हो सकती है. ज्यादा असर गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा व साहेबगंज जिले में हो सकता है. आनेवाले दिनों में तापमान (temperature) सामान्य ही रहेगा.

Also Read: Train News : झारखंड के संताल के यात्रियों का सफर होगा आसान, अब रोजाना चलेगी जसीडीह दुमका ट्रेन,ये है अपडेट

झारखंड में मानसून (jharkhand monsoon 2021) सामान्य रहा. राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई. देवघर के शिकाटिया में 191 मिमी के आसपास बारिश हुई है. जामताड़ा में 136 मिमी के आसपास बारिश (rain in jharkhand) हुई. कई जिलों में हल्के दर्जे की बारिश हुई.

Also Read: School Reopen In Jharkhand :झारखंड के सरकारी स्कूलों में 9वीं-12वीं की कक्षा कल से होगी शुरू,ये हैं गाइडलाइंस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version