Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब तक एक्टिव रहेगा मानसून, भारी बारिश से कब मिलेगी राहत

अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से मानसून कमजोर होने लगेगा. अक्टूबर के पहले हफ्ते में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. जून से 30 सितंबर तक तीन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई, जबकि 16 जिलों में सामान्य बारिश हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2021 2:50 PM
an image

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची में आज दिन में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल छाये रहेंगे. सुबह से ही आकाश में बादल छाये हुए हैं. एक से दो बार हल्की बारिश होने की संभावना है. झारखंड के विभिन्न हिस्सों में मेघ गर्जन होगा और बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में मानसून खत्म हो गया है. छह अक्टूबर से उत्तर भारत से इसके वापस होने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि उत्तरी झारखंड और दक्षिणी बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. इस कारण अब बारिश से राहत मिलेगी. झारखंड के विभिन्न हिस्सों में मेघ गर्जन होगा. हल्के से मध्य दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है. तेज हवा भी चल सकती है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब बदलेगा मौसम का मिजाज, कब तक होती रहेगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में मानसून खत्म हो गया है. मौसम विभाग एक जून से 30 सितंबर तक ही मानसून की अवधि मानता है. हालांकि इसके बाद भी मानसून की गतिविधियां 15 अक्तूबर तक जारी रहती हैं. छह अक्टूबर से उत्तर भारत से इसके वापस होने का पूर्वानुमान है.

Also Read: Gandhi Jayanti 2021 : महात्मा गांधी के आह्वान पर हजारीबाग की सभा में बनी थी भारत छोड़ो आंदोलन की रणनीति

अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से मानसून कमजोर होने लगेगा. अक्टूबर के पहले हफ्ते में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. जून से 30 सितंबर तक तीन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई, जबकि 16 जिलों में सामान्य बारिश हुई. सिर्फ पांच जिलों में बारिश की कमी रही, जो तय बारिश से 20 फीसदी तक कम है.

Also Read: Gandhi Jayanti 2021 : गरीबी ऐसी कि पलायन को मजबूर गांधी के अनुयायी जतरा टानाभगत के वंशज

झारखंड में सबसे अधिक बारिश जमशेदपुर में हुई. वहां 1600 मिमी से अधिक बारिश अब तक हुई है. यह सामान्य से 48 फीसदी अधिक है. रांची में भी 1563 मिमी बारिश हो गयी है. यह सामान्य से 45 फीसदी अधिक है. राज्य में अब तक कुल 1043 मिमी बारिश हो गयी है. मौसम केंद्र प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार सितंबर में मानसून समाप्त हो जाता है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version