Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर होगी भारी बारिश, आज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

झारखंड में 21 और 22 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. आज रविवार को रांची, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, खूंटी, सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 12:51 PM
an image

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 21 और 22 सितंबर को राज्य में भारी बारिश हो सकती है. आज रविवार को रांची समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.

झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. एक तरफ जहां 21 व 22 सितंबर को भारी बारिश होने वाली है, वहीं आज बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गयी है. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज रविवार को रांची, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, खूंटी, सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में मेघ गर्जन होगा. हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.

Also Read: JPSC Exam 2021 : झारखंड में 252 पदों के लिए शुरू हुआ जेपीएससी पीटी, बेरोजगारी पर क्या बोले परीक्षार्थी

झारखंड में 21 और 22 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 21 व 22 सितंबर को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. 21 सितंबर को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी व प सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसांवा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 22 सितंबर को राज्य के पश्चिमी तथा मध्य भागों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: School Reopen : झारखंड में कल से खुल रहे क्लास 6 से 8 तक के स्कूल, क्लास 5 तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version