Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, कब होगी भारी बारिश,आज यहां होगी बारिश

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अपने पूर्वानुमान (weather forecast) में बताया है कि 7 अगस्त तक झारखंड के अधिकतर हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 6 अगस्त को झारखंड के उत्तर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश (heavy rain in jharkhand) हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 11:52 AM

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड के अधिकतर हिस्सों में 7 अगस्त तक बारिश के आसार हैं. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. 6 अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश (heavy rain in jharkhand) हो सकती है. आज बुधवार को देवघर, दुमका समेत अन्य जिलों में बारिश हो सकती है.

झारखंड के कई जिलों में आज बुधवार को बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो राज्य के देवघर, दुमका, जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम, पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन होगा. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार इस दौरान वज्रपात (thunderstorm) की भी आशंका है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, किन इलाकों में होगी बारिश, ये है पूर्वानुमान

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 7 अगस्त तक झारखंड के अधिकतर हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 6 अगस्त को झारखंड के उत्तर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश (heavy rain in jharkhand) हो सकती है. झारखंड के उत्तर पूर्वी हिस्से यानी धनबाद,जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में भारी बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन (Thunder) भी होगा और बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात (thunderstorm) की भी आशंका है.

Also Read: झारखंड में कब से मिल रही बारिश से राहत, Monsoon कब तक रहेगा सक्रिय, आज यहां होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

धनबाद में आज बुधवार को अहले सुबह से ही हल्की बारिश (light rain in dhanbad) हो रही है. मंगलवार को भी दिनभर आकाश में बादल छाए रहे. दोपहर बाद बारिश की भी संभावना जतायी गयी थी, लेकिन बादल (cloud in the sky) छाए रहने के बावजूद बारिश नहीं हुई थी. यकायक रात में मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश (light rain) हुई. आज बुधवार को बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात (Thunderclap) की भी आशंका है. ऐसे में घर से बाहर निकलने वक्त सावधानी बरतें.

Also Read: Dhanbad Judge Death Case : धनबाद के जज की मौत मामले में हाइकोर्ट ने जल्द CBI जांच शुरू करने का दिया निर्देश

मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है. खासकर खेत में काम कर रहे किसान भाइयों से अपील की है कि मौसम खराब रहने पर पेड़ के नीचे नहीं रहे. सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं.

Also Read: वन विभाग की लापरवाही से रांची में भारी बारिश में डूब गये 3100 पौधे, 72वें वन महोत्सव का CM से कराया था उद्घाटन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version