Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा जिले के कुछ भागों में आज बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के दौरान मेघ गर्जन होगा. इतना ही नहीं, वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. ऐसे में आप मौसम खराब रहने पर सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. भूलकर भी पेड़ों के नीचे नहीं ठहरें. पानी वाले स्थानों से खासकर खेती कर रहे किसान सुरक्षित स्थान पर पहुंच जायें.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में प्रत्येक वर्ष जून में अच्छी बारिश हुई है. झारखंड में जून के महीने में वर्ष 2012 में 108.5 मिमी, वर्ष 2013 में 360 मिमी, वर्ष 2014 में 175.8 मिमी, वर्ष 2015 में 281.7 मिमी, वर्ष 2016 में 158.2 मिमी, वर्ष 2017 में 172.3 मिमी, वर्ष 2018 में 110.6 मिमी, वर्ष 2019 में 124 मिमी, 2020 में 311.1 मिमी वर्षा हुई थी.
Also Read: झारखंड के नये राज्यपाल रमेश बैस आज आयेंगे रांची, 10वें गवर्नर के रूप में कल लेंगे शपथ
मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2020 में रांची में पूरे जून माह में 311.1 मिमी बारिश हुई थी. वर्ष 2013 में जून माह में 360.7 मिमी बारिश हुई थी. वर्ष 2011 में 588 मिमी बारिश हुई थी. 2019 में 124 मिमी, 2018 में 110.6 मिमी, 2017 में 172.3 मिमी, 2016 में 158.2 मिमी, 2015 में 281.7 मिमी, 2014 में 175.8 मिमी बारिश हुई थी.
Also Read: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के पैतृक गांव के लिए हुईं रवाना, CM हेमंत सोरेन ने किया विदा
मौसम विभाग के अनुसार रांची में जुलाई में हर वर्ष अच्छी बारिश हुई है. 2017 में पूरे माह 666.4 मिमी वर्षा हुई. इसके अलावा वर्ष 2010 में 224.3 मिमी, 2011 में 211.3 मिमी, 2012 में 279.8 मिमी, 2013 में 268.3 मिमी, 2014 में 325 मिमी, 2015 में 356.8 मिमी, 2016 में 609.4 मिमी, 2018 में 389.7 मिमी व 2019 में 213.8 मिमी बारिश हुई.
Posted By : Guru Swarup Mishra