Jharkhand Weather Forecast : केरल पहुंचा मानसून झारखंड में कब देगा दस्तक, इस मानसून कैसी होगी बारिश, ये है मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान
Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : मानसून केरल पहुंच गया है. अब 15 से 18 जून के बीच मानसून झारखंड में भी पूरी तरह से प्रवेश कर जायेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. रांची और आसपास के इलाके में इन दिनों लगातार आकाश में बादल छाये रहेंगे. कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश भी होगी. कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना व्यक्त की गयी है.
Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : मानसून केरल पहुंच गया है. अब 15 से 18 जून के बीच मानसून झारखंड में भी पूरी तरह से प्रवेश कर जायेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. रांची और आसपास के इलाके में इन दिनों लगातार आकाश में बादल छाये रहेंगे. कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश भी होगी. कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना व्यक्त की गयी है.
केंद्रीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक इन दिनों तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं आयेगा. इधर, साउथ छत्तीसगढ़ में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना है. इसका भी असर झारखंड के कई जिलों पर पड़ने की पूरी संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार इस बार मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है.
मौसम के रुख को देखते हुए रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ ए वदूद ने कहा है कि वर्षा के बाद मिट्टी में उपलब्ध नमी का लाभ उठाते हुए खाली पड़े खेतों की जोताई करें. इके साथ ही रोपा धान वाले खेतों में हरी खाद वाली फसल की बोआई करें.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में प्रत्येक वर्ष जून में अच्छी बारिश हुई है. वर्ष 2011 में जून में 588 मिमी बारिश हुई थी. वर्ष 1994 में 28 जून को सबसे अधिक 224.3 मिमी वर्षा हुई थी. जून के महीने में वर्ष 2012 में 108.5 मिमी, वर्ष 2013 में 360 मिमी, वर्ष 2014 में 175.8 मिमी, वर्ष 2015 में 281.7 मिमी, वर्ष 2016 में 158.2 मिमी, वर्ष 2017 में 172.3 मिमी, वर्ष 2018 में 110.6 मिमी, वर्ष 2019 में 124 मिमी, 2020 में 311.1 मिमी वर्षा हुई थी.
Posted By : Guru Swarup Mishra