Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast : उमस भरी गर्मी के बीच रांची में झमाझम बारिश, झारखंड के इन जिलों में भी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, पाकुड़, दुमका, धनबाद, गुमला, जामताड़ा, साहिबगंज, देवघर एवं गोड्डा के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 3:52 PM

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, पाकुड़, दुमका, धनबाद, गुमला, जामताड़ा, साहिबगंज, देवघर एवं गोड्डा के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड में एक सप्ताह से लोग उमस के कारण बेहाल हैं. तापमान तो 30-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही है, लेकिन गर्मी का एहसास ज्यादा हो रहा है. ऐसा पश्चिम में स्थित पाकिस्तान (जकोबाबाद) की ओर से आनेवाली हवा के कारण हो रहा है. जकोबाबाद में 52 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान है. इसी कारण पूरा पूर्वी भारत गर्मी से परेशान है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत, Monsoon के सक्रिय होने को लेकर क्या है पूर्वानुमान

झारखंड में मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो अगले तीन से चार दिनों में इससे राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की गयी है. इस कारण जल्द ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

Also Read: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एकलव्य विद्यालय का किया शिलान्यास, बोले-आदिवासी इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में नयी क्रांति का होगा उद्घोष

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, अभी भी पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी हवा चल रही है. आम तौर पर मानसून में पूरब की दिशा से हवा चलती है. इसमें थोड़ा ठंडापन होता है. मानसून के फिर सक्रिय होने के संकेत मिलने लगे हैं. इससे पूरब की ओर से आनेवाली हवा की गति तेज होगी और पश्चिम की ओर से आनेवाली हवा कमजोर होगी. इससे लोगों को उमस से राहत मिल सकती है.

Also Read: Train News : जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में साहिबगंज आरपीएफ की छापामारी, साढ़े 14 लाख कैश व तीन किलो से अधिक चांदी के साथ एक शख्स गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version