Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में रांची समेत इन जिलों में कब होगी भारी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : मौसम विभाग ने सात और आठ जुलाई को झारखंड के मध्य भाग (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़) में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान किया है. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2021 8:24 AM

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : मौसम विभाग ने सात और आठ जुलाई को झारखंड के मध्य भाग (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़) में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान किया है. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है.

मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के उत्तरी हिस्सों (संताल परगना) में भी कहीं-कहीं इसका असर हो सकता है. कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. झारखंड में मॉनसून अभी सामान्य रूप से सक्रिय है. इस कारण राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : RIMS में भर्ती पांच माह के मासूम की कोरोना से मौत ने बढ़ायी चिंता, नहीं बरतें लापरवाही

मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त आंकड़े के अनुसार शनिवार और रविवार को मिलाकर सबसे अधिक बारिश गढ़वा जिले में करीब 43 मिमी हुई. कोडरमा में 40 और रांची में 35 मिमी के आसपास बारिश हुई. बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है. पिछले कई दिनों से लोग गर्मी से परेशान थे. बारिश नहीं हो रही थी.

Also Read: बिहार में 38 व छत्तीसगढ़ में 14, लेकिन झारखंड में शुरू नहीं हो सका नया सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, विद्यार्थी बाहर जाने को मजबूर

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वैज्ञानिकों ने मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है. खासकर खेत में काम कर रहे किसान भाइयों से अपील की है कि मौसम खराब रहने पर पेड़ के नीचे नहीं रहे. सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं.

Also Read: Jharkhand Weather News : ठनका गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, बाल-बाल बचा मासूम, मां ने तोड़ा दम, झारखंड में वज्रपात ने ली 11 की जान

मौसम विभाग के अनुसार, रांची में जुलाई में हर वर्ष अच्छी बारिश हुई है. 2017 में पूरे माह 666.4 मिमी वर्षा हुई. इसके अलावा वर्ष 2010 में 224.3 मिमी, 2011 में 211.3 मिमी, 2012 में 279.8 मिमी, 2013 में 268.3 मिमी, 2014 में 325 मिमी, 2015 में 356.8 मिमी, 2016 में 609.4 मिमी, 2018 में 389.7 मिमी व 2019 में 213.8 मिमी बारिश हुई.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version