Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में अगले हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम, बारिश और वज्रपात को लेकर क्या है पूर्वानुमान
Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि छह जुलाई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. उमस बनी रहेगी. गर्मी का अहसास होता रहेगा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है.
Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि छह जुलाई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. उमस बनी रहेगी. गर्मी का अहसास होता रहेगा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है.
उमस बनी हुई है. तापमान बहुत अधिक नहीं होने के बावजूद गर्मी का एहसास अधिक हो रहा है. गर्मी से लोग परेशान हैं. घर के बाहर थोड़ी राहत है. बुधवार को राजधानी में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार तीन मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. शाम में हवा की गति सामान्य से थोड़ी तेज रही. बुधवार को मॉनसून कमजोर रहा. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.2 तथा न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2020 में रांची में पूरे जून माह में 311.1 मिमी बारिश हुई थी. वर्ष 2013 में जून माह में 360.7 मिमी बारिश हुई थी. वर्ष 2011 में 588 मिमी बारिश हुई थी. 2019 में 124 मिमी, 2018 में 110.6 मिमी, 2017 में 172.3 मिमी, 2016 में 158.2 मिमी, 2015 में 281.7 मिमी, 2014 में 175.8 मिमी बारिश हुई थी.
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में प्रत्येक वर्ष जून में अच्छी बारिश हुई है. झारखंड में जून के महीने में वर्ष 2012 में 108.5 मिमी, वर्ष 2013 में 360 मिमी, वर्ष 2014 में 175.8 मिमी, वर्ष 2015 में 281.7 मिमी, वर्ष 2016 में 158.2 मिमी, वर्ष 2017 में 172.3 मिमी, वर्ष 2018 में 110.6 मिमी, वर्ष 2019 में 124 मिमी, 2020 में 311.1 मिमी वर्षा हुई थी.
Posted By : Guru Swarup Mishra