Loading election data...

बदला मौसम का मिजाज, झारखंड के पलामू में मूसलाधार बारिश, चतरा में वज्रपात से पति की मौत, पत्नी हुई घायल

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड के पलामू समेत कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात से जहां चतरा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं एक महिला घायल हो गयी. बताया जा रहा है कि ये पति-पत्नी खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ रहे थे. इसी दौरान ठनका गिरने से ये हादसा हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2021 4:56 PM
an image

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड के पलामू समेत कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात से जहां चतरा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं एक महिला घायल हो गयी. बताया जा रहा है कि ये पति-पत्नी खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ रहे थे. इसी दौरान ठनका गिरने से ये हादसा हुआ.

झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया के इचाक खुर्द में आज वज्रपात से जहां पति की मौत हो गयी, वहीं पत्नी घायल हो गयी है. ये घटना धान का बिचड़ा उखाड़ने के दौरान हुआ. वहीं, पलामू जिले के पांकी प्रखंड में मूसलाधार बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

Also Read: झारखंड में फिर सक्रिय हो रहा Monsoon, इन जिलों में आज भारी बारिश, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

झारखंड में लोकल सर्कुलेशन के कारण मानसून सक्रिय हो रहा है. बंगाल की खाड़ी में उत्तर पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज रविवार को झारखंड की राजधानी रांची, देवघर, धनबाद, दुमका, हजारीबाग, गोड्डा, पाकुड़, रामगढ़, खूंटी, बोकारो, गिरिडीह और साहिबगंज में भी भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: देश-दुनिया में छऊ से नाम रोशन करने वाले कामेश्वर को नहीं मिलती वृद्धा पेंशन, आजीविका के लिए कर रहे ये काम

झारखंड में लोकल सर्कुलेशन के कारण एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है. बंगाल की खाड़ी में उत्तर पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके 21 जुलाई तक चक्रवातीय क्षेत्र में बदलने की संभावना है. अभी राज्य में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. 20 जुलाई तक राज्य के विभिन्न जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: झारखंड के गोड्डा में ऑनर किलिंग, दादा समेत परिजनों पर लड़की की हत्या का आरोप, हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version