Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश के आसार, मौसम वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमान

Jharkhand Weather Forecast, Raanchi News, रांची न्यूज : झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 19 मार्च तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है. 20 मार्च से मौसम में बदलाव दिखेगा. मौसम एक बार फिर करवट लेगा. इससे राज्य के कई जिलों में बारिश के आसार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2021 11:59 AM

Jharkhand Weather Forecast, Raanchi News, रांची न्यूज : झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 19 मार्च तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है. 20 मार्च से मौसम में बदलाव दिखेगा. मौसम एक बार फिर करवट लेगा. इससे राज्य के कई जिलों में बारिश के आसार हैं.

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 19 मार्च तक मौसम में बदलाव नहीं दिखेगा. मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 20 मार्च से आबोहवा के बदलने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं. इससे झारखंड के धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और जामताड़ा समेत अन्य जिलों में मौसम का मिजाज बदल जाएगा.

Also Read: JAC 8th, 9th, 11th Exam 2021 : जैक आठवीं-नौवीं बोर्ड परीक्षा के जून में होने की संभावना, जानें कब हो सकती है 11 वीं की परीक्षा

पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम में बदलाव आयेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से अरब सागर के गर्म भाप इस ओर आएंगे. इतना ही नहीं, इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के बादल भी आएंगे. बादल और समुद्री भाप के मिलने से पहले तापमान में बढ़ोतरी होगी और इसके साथ कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के हजारीबाग में मामूली बात पर शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version