Loading election data...

Jharkhand Weather news: गुमला में 7 मिमी हुई बारिश, न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना

Jharkhand Weather news: राजस्थान व मध्य प्रदेश के रास्ते आ रही पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड के गुमला जिला में देखने को मिला. जिले में अब तक 7 मिमी बारिश हुई. वहीं, 26 जनवरी तक न्यूनतम तापमान7 से 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2022 9:44 PM

Jharkhand Weather news: गुमला जिले का मौसम शनिवार की रात से खराब है. 22 और 23 जनवरी की रात और सुबह को सात मिलीमीटर बारिश हुई. इसके बाद से बादल छाये हुए है. रविवार को दिनभर मौसम खराब है. जनजीवन में व्यापक असर पड़ा है. झारखंड में राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. इस पश्चिम विक्षोभ का असर गुमला में भी देखा जा रहा है.

26 जनवरी तक छाये रहेंगे बादल

कृषि विज्ञान केंद्र, गुमला के अनुसार 26 जनवरी तक लगातार बादल छाये रहने की संभावना है. 23 जनवरी को सात मिलीमीटर बारिश हुई है. इन चार दिनों में 64 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक मौसम में आद्रता रहेगी. कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि, गर्जन, वज्रपात के साथ-साथ मध्यम से हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. अभी 26 जनवरी तक न्यूनतम तापमान सात से 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

खेती-बारी के लिए बारिश फायदेमंद

कृषि विज्ञान केंद्र, गुमला ने किसानों को इस प्रकार के मौसम में गेहूं की फसल में यूरिया का छिड़काव करने की सलाह दिया गया है. क्योंकि बारिश में लगभग पर्याप्त नमी जमीन में उपलब्ध है. साथ ही साथ तीसी, सरसों एवं फलदार वृक्ष के लिए यह बारिश काफी लाभकारी सिद्ध होगी. जहां तक आम में इस समय मंजर लगने का समय आ गया है. गुमला जिले में हजारों एकड़ में आम की बागवानी हुई है. जिसमें फसल प्रबंधन की अत्यंत आवश्यकता है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में अगले दो दिन बारिश से नहीं मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल
अभी मधुआ कीट का प्रकोप है

झारखंड राज्य में कुछ सालों से मधुआ कीट का प्रकोप काफी बढ़ गया है. जिसे देखते हुए किसानों को इस समय इमिडकलोपरिड 0.5 मिली लीटर प्रति लीटर की दर एवं दूसरा छिड़काव मंजर में फूल आने से पहले स्पिनोसेड 0.2 मिली लीटर प्रति लीटर की दर से छिड़काव करना चाहिए. इस प्रकार के मौसम के कारण सरसों की फसलों में माहू कीट लगने की संभावना बढ़ जाती है. जिसे रोकने के लिए इमिडकलोपरिड एक मिलीलीटर दवा प्रति तीन लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करने से माहू कीट की संभावना कम हो जाती है.

पशुओं को बीमारी से बचायें

ठंड के मौसम में गाय, बैल में एफएमडी चपका रोग का प्रकोप बढ़ जाता है. इस रोग से बचाव हेतु पशुओं को टीका लगाना जरूरी है. पालतू पशुओं को ठंड से बचाने के लिए इनके रहने की जगह के आसपास आग जलाकर स्थान को गर्म रखें. दरवाजा व खिड़कियों में जूट के बोरे का पर्दा लगा दें. साथ ही धूप निकलने के बाद पशुओं को बाहर निकाल दें.

मछली बेचने की सलाह

कृषि विज्ञान केंद्र, गुमला ने मछली पालक किसानों को सलाह देते हुए कहा है कि जिस तालाब की पानी फरवरी माह में सूख जाती है. उस तालाब की बड़ी मछलियों कोउ निकालकर बाजार में बेच दें. वहीं जिस तालाब में पानी रहता है. यदि पानी साफ हो गया है तो उसमें चूना व गोबर डालें. साथ ही मछलियों के लिए पूरक आहार धान की भूसी व सरसों की खली को मिलाकर पांच किलोग्राम प्रति एकड़ में फैले तालाब में प्रतिदिन डालें.

Also Read: गणतंत्र दिवस को लेकर गुमला की पुलिस अलर्ट, होटलों में ठहरे लोगों से हो रही पूछताछ, संदिग्धों पर विशेष नजर
गुमला शहर में दिखा असर

मौसम खराब होने का असर गुमला शहर में भी देखा गया. रविवार को अक्सर शहर में अधिक भीड़ देखी जाती है. परंतु मौसम खराब होने के कारण 23 जनवरी को शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया. आवागमन भी कम देखा गया. दुकानों में लोगों की भीड़ नहीं थी. खरीदार कम पहुंचे. बारिश थमने के बाद ठंड का भी असर देखा गया.

गरमा सब्जी की खेती करें किसान : डॉ संजय कुमार

कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने कहा कि जिन किसानों के पास सिंचाई की समुचित सुविधा है. अगर गरमा सब्जी की खेती करना चाहते हैं, तो वे जल्द से जल्द खेत की जुताई कर उसमें नेनुआ, झिंगी, कददू, खीरा, कदीमा, ककड़ी, तरबूज, खरबूजा व अन्य लतरने वाली सब्जियाऐं को लगाया जा सकता है. वहीं, जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा नहीं है. वे मूंग की खेती कर सकते हैं.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Next Article

Exit mobile version