दिन प्रतिदिन गुमला में बढ़ रहा ठंड, अभी और गिरेगा पारा, लेकिन जिले में नहीं है अलाव की व्यवस्था
गुमला में दिनों-दिन तापमान गिर रहा है. जिससे ठंड का कहर शुरू हो गया है. कनकनी हवा से लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था.
गुमला में दिनों-दिन तापमान गिर रहा है. जिससे ठंड का कहर शुरू हो गया है. कनकनी हवा से लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था. वहीं शनिवार को और तापमान कम होने की उम्मीद है. ठंड के कारण सबसे ज्यादा परेशान गरीब व दिहाड़ी में काम करने वाले लोगों को हो रही है. ठंड के कहर से लोग परेशान हैं.
परंतु अभी तक गुमला प्रशासन तक न तो प्रखंड और न ही शहर में कहीं अलाव की व्यवस्था की गयी है. इस संबंध में महिला समाजसेवी शकुंतला देवी ने गुमला नगर परिषद से शहर के सभी चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. जिससे लोगों को शाम होते ही ठंड से बचने का उपाय हो सके. उन्होंने कहा कि शहर में फुटपाथ दुकानदार हैं. दिहाड़ी मजदूर हैं.
रिक्शा चालक व टेंपो चालक हैं. इन लोगों के लिए जरूरी है कि शहर में जगह-जगह केंद्र निर्धारित कर अलाव जलाया जाये. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि गुमला शहर में जगह-जगह पर गरीब लोग सोते हैं. कई मानसिक रोगी भी भटकते रहते हैं. अभी ठंड का मौसम है. इन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. इसलिए प्रशासन से अपील है.
सड़कों पर भटकने व रात को सड़क के किनारे सोने वाले लोगों के आश्रय की व्यवस्था करें. ताकि ठंड के कहर से बचा जा सके. वार्ड पार्षद हरजीत सिंह ने कहा कि गुमला में तेजी से ठंड बढ़ रही है. इससे जनजीवन पर असर पड़ रहा है. नगर परिषद से मैंने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही मैं अपने स्तर से गरीबों को कंबल भी दे रहा हूं. उन्होंने प्रशासन से सड़कों पर भटकने वाले गरीबों को नगर परिषद के खाली पड़े आश्रय गृह में रखने की मांग की है.