26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather News : झारखंड में 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, जानें 27 जुलाई तक मौसम का हाल

Jharkhand Weather News (रांची) : मौसम विभाग ने झारखंड में हाई अलर्ट जारी किया है. राज्य के सभी जिलों में अगले 48 घंटे तक गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी है. बुधवार को राजधानी रांची में बादल छाये हुए हैं. आगामी 27 जुलाई तक मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

Jharkhand Weather News (रांची) : मौसम विभाग ने झारखंड में हाई अलर्ट जारी किया है. राज्य के सभी जिलों में अगले 48 घंटे तक गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी है. बुधवार को राजधानी रांची में दोपहर बाद बारिश शुरू हो गयी है. आसमान में बादल छाये हुए हैं. वहीं, राज्य में आगामी 27 जुलाई, 2021 तक मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

मंगलवार की शाम करीब एक घंटे तक राजधानी रांची में जमकर बारिश हुई थी. राज्य में सबसे अधिक साहिबगंज के राजमहल में 50.2 मिलीमीटर बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया.

मौसम की चेतावनी

21 और 22 जुलाई, 2021 को राज्य के सभी स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान उत्तर-पूर्वी भाग यानी देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज तथा मध्य झारखंड में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़ और दक्षिण-पूर्वी भाग में पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला- खरसावां जिला समेत अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.

Also Read: रांची में 45 मिनट से अधिक हुई झमाझम बारिश, अगले 2 दिनों तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

23 जुलाई, 2021 को उत्तर-पश्चिमी झारखंड के पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा जिला एवं दक्षिण-पश्चिम भाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन या वज्रपात की चेतावनी जा रही है.

मौसम पूर्वानुमान

इसके अलावा रांची समेत उसके आसपास इलाकों में 21 जुलाई से 27 जुलाई तक सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. वहीं दो या अधिक बार गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें